धर्मशाला शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों का गारंटियों को लेकर प्रदर्शन

धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत ही भाजपा के आक्रामक रवैया के साथ हुई है. सत्र शुरू होने से पहले ही भाजपा नेताओं ने सदन के बाहर सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाज़ी की और प्रदेश सरकार को 10 गारंटीयों की याद दिलाई

Dec 19, 2023 - 12:06
 0  11
धर्मशाला शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों का गारंटियों को लेकर प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     19-12-2023

धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत ही भाजपा के आक्रामक रवैया के साथ हुई है. सत्र शुरू होने से पहले ही भाजपा नेताओं ने सदन के बाहर सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाज़ी की और प्रदेश सरकार को 10 गारंटीयों की याद दिलाई. इस दौरान भाजपा विधायकों ने गारंटीयों का जिक्र करते हुए पोस्टर गले में टांग कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया। 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह प्रदर्शन प्रदेश कि कांग्रेस सरकार को याद दिलाने के लिए है कि उन्होंने जनता से वादे किए थे और सत्ता में आए. लेकिन एक साल का समय हो गया अभी तक प्रदेश सरकार ने अपनी गारंटी है पूरी नहीं कि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस नेता नेता प्रियंका गांधी वाड्रा प्रभारी राजीव शुक्ला सभी कांग्रेस नेता पहली कैबिनेट में गारंटरयां पूरे करने का दावा करते रहे लेकिन अब गारंटीयों को 5 साल में पूरा करने का बहाना लगा रहे हैं। 

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस पर तंज कसा और कि देश भर ने देख लिया है की गारंटी का क्या हश्र होता है इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की हर हर के बहाने प्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश ने देख लिया है कि कांग्रेस की गारंटीयों का क्या हश्र होता है। उन्होंने कहा कि देश में केवल एक ही गारंटी मान्य है गारंटीयों को पूरा करने की गारंटी और वह है नरेंद्र मोदी की गारंटी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow