नशे के सौदागरों के खिलाफ और सख्ती से पेश आए सरकार : राठौर 

बीते रोज हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित NIT से सामने आए नशे के प्रकरण ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं. इसको लेकर जहां सरकार हरकत में है और कार्रवाई करने में जुटी है तो वहीं विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर

Oct 27, 2023 - 15:26
 0  24
नशे के सौदागरों के खिलाफ और सख्ती से पेश आए सरकार : राठौर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     27-10-2023

बीते रोज हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित NIT से सामने आए नशे के प्रकरण ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं. इसको लेकर जहां सरकार हरकत में है और कार्रवाई करने में जुटी है तो वहीं विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर है. ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है और सरकार से मामले में और ज्यादा सख्ती से पेश आने की उम्मीद जताई है। 

इस दौरान उन्होंने नशे के व्यापार में संलिप्त बड़े सौदागरों को पकड़ने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की थी सरकार से मांग की. इसके अलावा कुलदीप सिंह राठौड़ ने भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को भी जवाब दिया और पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा भी ठोका। 

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बीते कुछ समय से जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ रहा है यह बहुत गंभीर विषय है. एनआईटी के प्रकरण से अभिभावकों में भी चिन्ता बढ़ी है और जिस तरह से हॉस्टल में नशे का व्यापार चल रहा है वह बेहद चिंताजनक है। 

वहीं कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि सरकार की ओर से कार्रवाई भी की गई है लेकिन  उन्होंने कहा कि मामले में ज्यादा सख्ती से पेश आने की जरूरत है कुलदीप सिंह राठौर ने कहा की नशे के सौदागरों के खिलाफ साधारण कार्यवाही से काम नहीं चलेगा इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। 

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि अगर कोई राजनेता भी इस तरह के कृत्यों में सम्मिलित पाया जाता है या नशे के सौदागर उनको शय देता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। 

वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य को लेकर AICC प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर पूरा प्रदेश  चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करेंगे की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह  सुक्खू जल्द से जल्द ठीक होकर काम पर लौटे और अपने दायित्व का निर्वहन करें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow