नौतोड़ जमीन न दी तो अरुणाचल और लद्दाख की तरह किन्नौर में घुस जाएगा चीन : जगत नेगी
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि एफसीए में राहत देकर अगर किन्नौर के लोगों को नौतोड़ की जमीनें नहीं दी गई तो अरुणाचल और लद्दाख की तरह किन्नौर और लाहौल-स्पीति में भी चीन घुस जाएगा

राज्यपाल से जनजातीय क्षेत्रों के लिए एफसीए में राहत की लगाई गुहार
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-04-2025
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि एफसीए में राहत देकर अगर किन्नौर के लोगों को नौतोड़ की जमीनें नहीं दी गई तो अरुणाचल और लद्दाख की तरह किन्नौर और लाहौल-स्पीति में भी चीन घुस जाएगा।
वीरवार को राज्यपाल से मुलाकात के लिए रवाना होने से पहले सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही। नेगी ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में लोगों के पास जमीन बहुत कम है, जिसके कारण बेरोजगारी बहुत है और लोग पलायन को मजबूर हो रहे हैं।
सीमावर्ती इलाके अगर खाली हो गए तो चीन को अतिक्रमण करना आसान हो जाएगा। नौतोड़ नियम के तहत प्रदेश में हजारों किसानों को जमीन दी गई है। 1980 में वन संरक्षण अधिनियम आने के बाद वन भूमि पर आम लोगों का हक खत्म कर दिया गया। वन भूमि पर कोई भी काम करने के लिए अब केंद्र की अनुमति जरूरी कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल को शक्ति दी गई है कि वह जनजातीय क्षेत्रों के लोगों के हित में केंद्र के कानूनों में संशोधन कर सकते हैं। 2014 में राज्यपाल को प्रस्ताव भेज कर एफसीए रद्द करने का मामला उठाया गया था
What's Your Reaction?






