पत्नी के जीतने पर सीएम ने बंद की हिमकेयर योजना, हमलावर हुए भाजपा नेता

प्रदेश में हिमकेयर योजना बंद करने को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार पर हमलावर है भाजपा का कहना है कि प्रदेश में नई सुविधा देने की बजाय पुरानी योजनाओं को योजनाबद्ध तरीके से बंद किया जा रहा

Jul 29, 2024 - 20:20
 0  27
पत्नी के जीतने पर सीएम ने बंद की हिमकेयर योजना, हमलावर हुए भाजपा नेता

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    29-07-2024

प्रदेश में हिमकेयर योजना बंद करने को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार पर हमलावर है भाजपा का कहना है कि प्रदेश में नई सुविधा देने की बजाय पुरानी योजनाओं को योजनाबद्ध तरीके से बंद किया जा रहा सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता नाहन में आज पत्रकारों से रूबरू से हुए।

भाजपा नेता ने चुटकी लेते हुए कहा कि देहरा से मुख्यमंत्री की पत्नी के चुनाव चुनाव जीतने की खुशी में कांग्रेस सरकार ने अब महत्वाकांक्षी हिम केयर योजना को बंद कर दिया है उन्होंने कहा कि यह योजना जनवरी 2019 में  जयराम ठाकुर की सरकार द्वारा शुरू की गयी थी और  केंद्र की नरेंद्र मोदी  सरकार द्वारा शुरू की गयी 'आयुष्मान भारत योजना' से छूट गये परिवारों को हिमकेयर योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के 141 निजी अस्पतालों व 292 सरकारी अस्पतालों में 5 लाख तक के कैशलेस इलाज़ की सुविधा इस योजना के द्वारा प्रदेश के हजारों लोगों को प्रदान की जा रही थी। प्रदेश के हजारों गरीब, मजदूर, किसान व कर्मचारियों ने इस योजना के तहत अनेक गंभीर बिमारियों का इलाज़ करवाया है। 

सरकार ने फरमान जारी कर सभी निजी अस्पतालों को यह सुविधा प्रदान करने के लिए रोक दिया गया है तथा सरकारी कर्मचारियों को भी इस योजना का लाभ लेने से वंचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निजी अस्पतालों का 370 करोड़ बकाया चुकाने की बजाये इस सुविधा को ही बंद कर दिया गया है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद से निरंतर अलोकतांत्रिक एवं जनविरोधी फैसले ले रही है, सत्ता में आते ही थी जयराम ठाकुर की सरकार द्वारा खोले गए 1100 संस्थान बंद किये गए साथ ही डीज़ल व बिजली के रेट बढ़ाने का फैसला लेने के बाद अब लगभग 100 प्राइमरी स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow