पांवटा साहिब में ड्रग माफिया से 59 लाख रुपए बरामद , नशा तस्करों पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 

जिला सिरमौर पुलिस ने ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है , जिसके चलते प्लोसे ने नशे का कारोबार करने वाले तस्करों की धर पकड़ तेज कर दी है।  गत माह जहां पुलिस ने जिला मुख्यालय नाहन में तीन पीढ़ियों को एक साथ नशीले पदार्थों और लाखों की साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पांवटा साहिब में पुलिस ने आज एक ड्रग माफिया के घर में दबिश दी। जहां से पुलिस को 59 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई

Aug 4, 2024 - 21:46
 0  189
पांवटा साहिब में ड्रग माफिया से 59 लाख रुपए बरामद , नशा तस्करों पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 
यंगवार्ता न्यूज़ -  पांवटा साहिब  04-08-2024
जिला सिरमौर पुलिस ने ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है , जिसके चलते प्लोसे ने नशे का कारोबार करने वाले तस्करों की धर पकड़ तेज कर दी है।  गत माह जहां पुलिस ने जिला मुख्यालय नाहन में तीन पीढ़ियों को एक साथ नशीले पदार्थों और लाखों की साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पांवटा साहिब में पुलिस ने आज एक ड्रग माफिया के घर में दबिश दी। जहां से पुलिस को 59 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई है। 
जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के देवी नगर के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले संजय कुमार पुत्र मंगत राम और उसकी पत्नी पूनम के घर से पुलिस ने आज भारी मात्रा में नगदी बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली कि संजय कुमार लंबे समय से नशीले पदार्थ का कारोबार करता है , जिसके चलते पुलिस ने घर पर दबिश दी।इस दौरान संजय कुमार पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। 
पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो संजय कुमार के घर के बेडरूम में एक गुप्त अलमारी से पुलिस को 59 लाख 10 हजार, 100 रुपए नगद मिले हैं। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पांवटा साहिब के देवी नगर के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले संजय कुमार पुत्र मंगतराम और उसकी पत्नी पूनम के घर से पुलिस ने 59 लाख 10 हजार, 100 रुपए  नकदी बरामद की। 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संजय कुमार ने बेडरूम में एक गुप्त अलमारी में यह पैसा रखा हुआ था। उन्होंने कहा कि संजय कुमार के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस के तहत कई मामले दर्ज है। पुलिस ने नकदी को बीएनएसएस की धारा-106 के तहत कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी संजय कुमार के खिलाफ एनडीपीएस का एक मुकदमा 15 अगस्त 2017 व दूसरा 6 फरवरी 2020 को दर्ज हुआ था।
 
 
2017 में संजय कुमार के कब्जे से 16.89 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था, जबकि दूसरे मुकदमे में 2.40 ग्राम चिट्टे की बरामदगी हुई थी। उन्होंने कहा कि कोर्ट में चालान पेश किया गया , जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई है , लेकिन संजय कुमार मौके से फरार हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने संजय कुमार की तलाश तेज कर दी है और शीघ्र ही उसे सलाखों के पीछे धकेल जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow