पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़े विद्यार्थी , जीवन में 70 फीसदी समस्याओं का होगा समाधान : राजीव संख्यान 

यदि हम सकारात्मक सोच के साथ दिन की शुरुआत करते हैं तो उसके परिणाम भी सकारात्मक होंगे। यह बात शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने कही। राजीव संख्या ने कहा कि पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो 70 प्रतिशत समस्याओं का समाधान निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि जीवन में समस्याएं आएंगी

Dec 11, 2024 - 18:34
 0  6
पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़े विद्यार्थी , जीवन में 70 फीसदी समस्याओं का होगा समाधान : राजीव संख्यान 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  11-12-2024
यदि हम सकारात्मक सोच के साथ दिन की शुरुआत करते हैं तो उसके परिणाम भी सकारात्मक होंगे। यह बात शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने कही। राजीव संख्या ने कहा कि पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो 70 प्रतिशत समस्याओं का समाधान निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि जीवन में समस्याएं आएंगी , लेकिन हमें समस्याओं पर नहीं उसके समाधान पर फोकस करना होगा। एसडीएम ने बताया कि हमारे मस्तिष्क में दो दिमाग होते हैं। एक कॉन्शियस और दूसरा सबकॉन्शियस। उन्होंने बताया कि सबकॉन्शियस दिमाग मैं हम जो भी डालेंगे वही आगे आएगा। 
उन्होंने कहा कि रात को जब भी आप सोते हैं तो पॉजिटिव सोच के साथ सोए और दिन भर में किए गए क्रियाकलापों को रात को सोते समय एक बार अवश्य दोहराएं। राजीव संख्यान ने बताया कि छात्र जीवन में कई प्रकार की समस्याएं आती है , लेकिन हमें उन समस्याओं पर नहीं , बल्कि उसके समाधान पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि छात्र कई प्रकार के होते हैं। इनमें एक छात्र वर्ग ऐसा होता है जो ज्ञान के भंडार को पी जाता है , दूसरा वर्ग होता है जो ज्ञान की चुस्की लेता है , जबकि तीसरा तीसरा वर्ग ऐसा होता है जो ज्ञान के गरारे करके उसे निकाल देता है। तो हमेशा ही ज्ञान को पी जाएं ताकि वह जीवन भर काम आए। उन्होंने कहा कि यदि हम शाम को पॉजिटिव थॉट के साथ सोएंगे तो सुबह हम स्वयं को करो ताजा महसूस करेंगे। 
गौर हो कि प्रदेश के सबसे पुराने स्कूलों में शुमार सिरमौर जिला के सबसे पुराने स्कूल राजकीय आदर्श शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन ने स्कूली बच्चों के लिए एक पहल करते हुए निर्णय लिया है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा समय-समय पर स्कूलों में उच्च पदों पर बैठे युवा प्रशासनिक अधिकारियों को मोटिवेशनल स्पीच के लिए आमंत्रित किया जाएगा ताकि बच्चे इन से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य को हासिल कर सके। इस पहल की शुरुआत करते हुए आज स्कूल में एसडीएम नाहन राजीव संख्यान  पहुंचे और उन्होंने स्कूली बच्चों से मुलाकात कर उनके साथ अपने अनुभव साझा किया और बताया कि कैसे बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल कर सकते है। एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान ने बताया कि बच्चों के साथ उन्होंने अपने अनुभव साझा किए हैं और खासकर युवा पीढ़ी से उन्होंने नशे से दूर रहने की सलाह दी। 
उन्होंने कहा कि डीसी सिरमौर की भी यह निर्देश है कि समय पर स्कूलों में जाकर उपमंडल अधिकारी स्कूलों की स्थिति को जानने और बच्चों के साथ भी बातचीत करें। स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार चौहान ने बताया कि एसडीएम नाहन ने बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच दिया , जिससे बच्चे भी प्रभावित हुए है कि किस तरीके से जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा एक लाइब्रेरी को भी रिनोवेट किया गया था जिसका शुभारंभ भी एसडीएम द्वारा किया गया इस लाइब्रेरी में टीएलएम ( टीचिंग लर्निंग मटेरियल) को प्रदर्शित किया गया है और बच्चे इसके जरिए आसानी से ज्ञान हासिल कर सकते है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow