प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चार दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में माैसम फिर बिगड़ सकता है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चार दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-11-2024
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में माैसम फिर बिगड़ सकता है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चार दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम में यह बदलाव आने की संभावना है।
विभाग के अनुसार चंबा, कुल्लू, लाहाैल-स्पीति, कांगड़ा व किन्नाैर जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक बारिश व बर्फबारी की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आने के आसार हैं। बाकि जिलों में आगामी सात दिनों तक माैसम साफ रहने के आसार हैं।
वहीं 29 नवंबर तक बिलासपुर और मंडी के सुंदरनगर में सुबह-शाम घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 3 दिसंबर से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने की संभावना है।
What's Your Reaction?