प्रदेश में टमाटर के बाद अब शिमला मिर्च के अच्छे दाम मिलने से किसान मालामाल 

Jul 24, 2023 - 13:42
 0  25
प्रदेश में टमाटर के बाद अब शिमला मिर्च के अच्छे दाम मिलने से किसान मालामाल 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     24-07--2023

टमाटर के बाद अब शिमला मिर्च भी प्रदेश के किसानों को मालामाल कर रही है। शुरुआत में किसानों को शिमला मिर्च के अच्छे दाम नहीं मिले। अब शिमला मिर्च के दाम टमाटर के बराबर पहुंच गए हैं। रविवार को शिमला मिर्च और टमाटर के दाम एक जैसे रहे। 

शिमला मिर्च 50 से 100 और टमाटर 40 से 100 रुपये प्रति किलो तक बिका है। इससे पहले शिमला मिर्च 20 से 30 रुपये किलो के हिसाब से बिक रही थी। जबकि से टमाटर के दाम स्थिर हैं। उत्पादों के अच्छे दाम मिलने से किसान खुश हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग खेतीबाड़ी पर निर्भर हैं। 

लोग टमाटर, शिमला मिर्च, मटर, गोभी, फ्रांसबीन और लहसुन समेत कई अन्य नकदी फसलों की पैदावार करते हैं। सोलन की मुख्य नकदी फसल टमाटर और शिमला मिर्च है। किसान पिछले तीन वर्षो से टमाटर के अच्छे दाम न मिलने को लेकर चिंतित थे। अब किसानों को उनके उत्पादों के अच्छे दाम मिल रहे है। 

हालांकि इस बार अधिक बारिश के कारण शिमला मिर्च को भी अधिक नुकसान पहुंचा है। शिमला मिर्च जहां सडऩ रोग से फसल खराब हुई है। वहीं कई क्षेत्रों में पौधों में खड़सूख रोग से भी शिमला मिर्च खराब हुई है। 

मंडी समिति सोलन के सचिव डॉ. रविंद्र शर्मा ने बताया कि किसानों को टमाटर के साथ शिमला मिर्च के भी अच्छे दाम मिल रहे हैं। शिमला मिर्च की बाहरी राज्यों से मांग बढ़ रही है। किसानों को उत्पादों के सही दाम मिल रहे हैं। शनिवार को अधिक बारिश होने के कारण रविवार को मंडी में कम फसल पहुंची।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow