अभद्र व्यवहार :ट्रक चालक को जूतों की माला पहना कर किया जलील 

बीबीएन से बाहर जा रहे ट्रक चालकों को प्रदर्शनकारी ऑपरेटर परेशान कर रहे हैं। बीबीएन के एक ट्रक चालक को जूतों की माला बना कर उसे जलील किया गया

Jan 11, 2024 - 17:41
 0  26
अभद्र व्यवहार :ट्रक चालक को जूतों की माला पहना कर किया जलील 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    11-01-2024

बीबीएन से बाहर जा रहे ट्रक चालकों को प्रदर्शनकारी ऑपरेटर परेशान कर रहे हैं। बीबीएन के एक ट्रक चालक को जूतों की माला बना कर उसे जलील किया गया।

ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है उन्होंने हिमाचल के साथ लगते पंजाब व हरियाणा के पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त को पत्र लिखा है। 

वहीं कालका के एसीपी से इस मामले में यूनियन ने बात कर कर चालकों की सुरक्षा का मामला उनके समक्ष उठाया है। बीबीएन से पंजाब व हरियाणा की सीमा में जा रहे ट्रक चालकों को परेशान किया जा रहा है।

मंगलवार शाम को भी राज्य की सीमा पर एक ट्रक को रोका गया और उसे जूते की माला पहनाई गई। उसके बाद उसे आगे जाने के लिए रवाना किया। इससे चालक पंजाब व हरियाणा में जाने से कतरा रहे हैं।

ट्रक यूनियन के महासचिव दिनेश कौशल ने बताया यह मामला उनके ध्यान में आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आए वीडियो को देखने के बाद कालका के एसीपी से बात की। उन्होंने एसीपी को बताया कि यूनियन के चालकों को बेवजह परेशानी में डाला जा रह है। 

एसीपी  आश्वासन दिया कि ऐसा कोई मामला उनके ध्यान में नहीं है और वह बॉर्डर एरिया पर गश्त बढाएंगे। वहीं पुलिस अधीक्षक एसपी चावला ने कहा कि उन्होंने बरोटीवाला व नालागढ़ के थाना प्रभारी से सीमा पर लगातार नजर बनाए रखने को कहा गया है, जिससे हिमाचल के चालकों को बिना वजह परेशान न किया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow