प्रदेश में बेहतर सडक़ सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता : विक्रमादित्य

विक्रमादित्य सिंह ने चंबा प्रवास पर जाते हुए नूरपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 100 से 200 आबादी वाले गांव जो अभी तक सडक़ सुविधा से नहीं जुड़े

Aug 1, 2024 - 13:32
 0  5
प्रदेश में बेहतर सडक़ सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता : विक्रमादित्य

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    01-08-2024

हिमाचल सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रयासरत है। प्रदेश में बेहतर सडक़ सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश के लोक निर्माण एंव शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चंबा प्रवास पर जाते हुए नूरपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 100 से 200 आबादी वाले गांव जो अभी तक सडक़ सुविधा से नहीं जुड़े हैं। 

उन्हें प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना (पीएमजीएसवाई) के चौथे चरण में सडक़ सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में पीएमजीएसवाई के चौथे चरण की घोषणा हुई है और उसमें पीएमजीएसवाई के चरण-एक में छूटी 900 किलोमीटर सडक़ों को भी जोड़ा जाएगा। 

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित बनाना प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय महाजन, योगेश महाजन, गुरसिमर सिंह, विशाल वर्मा, एमपी धीमान, नरेंद्र चौधरी, अमित शमा, गौरव महाजन, विनय कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow