रामबाड़ा, जखन्याली,भीमबली में बारिश ने मचाया कहर, हादसे में माता पिता की मौत, बेटा घायल

टिहरी जनपद में घनसाली विधानसभा के जखन्याली में नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास खुले होटल के बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की सूचना है। प्रशासन राहत बचाव कार्य ने जुटे

Aug 1, 2024 - 13:20
 0  16
रामबाड़ा, जखन्याली,भीमबली में बारिश ने मचाया कहर, हादसे में माता पिता की मौत, बेटा घायल

न्यूज़ एजेंसी - उत्तराखंड    01-08-2024

टिहरी जनपद में घनसाली विधानसभा के जखन्याली में नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास खुले होटल के बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की सूचना है। प्रशासन राहत बचाव कार्य ने जुटे हैं।

जानकारी अनुसार वही एक ही परिवार के तीन लोगों लापता की खबर थी जिसमे दो लोगों की बॉडी मिल गई है तथा एक घायल है उसे भी रिकवर कर दिया गया है। मृतक दोनों पति पत्नि है जिसमे भानु प्रसाद 50 वर्ष बेटा घायल नीलम देवी 45 वर्ष तों वहीं 28 साल का विपिन घायल है।

सीएम पुष्कर धामी ने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के संबंध में आज देर रात्रि सचिव आपदा प्रबंधन से फोन पर वार्ता कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की। 

पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन,NDRF एवं SDRF की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। श्री केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। आपदा की दृष्टि से राज्य में जो संवेदनशील क्षेत्र हैं उनकी मॉनिटरिंग स्वयं भी कर रहा हूं और अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हूं।

मौसम विभाग द्वारा कई स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है,आप समस्त प्रदेशवासी आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकलें। प्रदेशवासियों एवं राज्य में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow