हिमाचल में जल प्रलय ऐसा कि ताश के पत्तों की तरह ढह गई मनिकरण में सब्ज़ी मंडी की तीन मंजिला इमारत...

कुल्लू व रामपुर के बाद अब पधर उपमंडल के थलटूखोड़ क्षेत्र में बादल फटने की घटना में नौ लोग लापता हो गए हैं, जबकि एक शव बरामद किया गया है। वहीं 35 लोग सुरक्षित बचा लिए

Aug 1, 2024 - 11:22
Aug 1, 2024 - 11:26
 0  136
हिमाचल में जल प्रलय ऐसा कि ताश के पत्तों की तरह ढह गई मनिकरण में सब्ज़ी मंडी की तीन मंजिला इमारत...

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    01-08-2024

कुल्लू व रामपुर के बाद अब पधर उपमंडल के थलटूखोड़ क्षेत्र में बादल फटने की घटना में नौ लोग लापता हो गए हैं, जबकि एक शव बरामद किया गया है। वहीं 35 लोग सुरक्षित बचा लिए गए हैं। 

जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए एयर फोर्स को अलर्ट पर रखा है और जरूरत पड़ने पर उनकी सेवाएं ली जाएंगी। इसके साथ ही, एनडीआरएफ से भी मदद का निवेदन किया गया है। मंडी के डीसी अपूर्व देवगन और बचाव टीमें पैदल ही प्रभावित क्षेत्र की ओर जा रही हैं। मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन भी राहत कार्यों में जुटा हुआ है। 

सड़कों और रास्तों के टूट जाने के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है, जिससे राहत कार्यों में बाधा आ रही है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल पूरी मेहनत के साथ प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने और स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow