बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर के संयुक्त तत्वावधान में संगडाह विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन

महिला एवम बाल विकास विभाग और ज़िला बाल संरक्षण ईकाई ज़िला सिरमौर के संयुक्त तत्वावधान से राजकीय माध्यमिक विद्यालय संगडाह में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

Sep 12, 2024 - 20:58
 0  20
बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर के संयुक्त तत्वावधान में संगडाह विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - संगडाह    12-09-2024

महिला एवम बाल विकास विभाग और ज़िला बाल संरक्षण ईकाई ज़िला सिरमौर के संयुक्त तत्वावधान से राजकीय माध्यमिक विद्यालय संगडाह में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l  शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बाल अधिकारो से जागरूक करना था यथा शिविर में उपस्थित आंगनवाडी कार्यकर्ता, ग्रामीण महिलाओं व उपस्थित अध्यापको को महिला एवम बाल विकास विभाग व ज़िला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को सांझा करना था  ताकि सभी पात्र बच्चों तक जानकारी पहुंच सकेl 

कार्यक्रम की शुरुआत ICDS सुपरवाइजर गीता शर्मा के द्वारा की गई। उन्होंने जागरूकता शिविर में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारीयों व कर्मचारियों का स्वागत किया l श्रीमति गीता शर्मा ने पोषण आहार पर बच्चों को जानकारी दी व बच्चों को हरी सब्जियों और फलों का अधिक से अधिक उपयोग करने की हिदायत भी दी l

ज़िला बाल संरक्षण ईकाई से संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत संतोष कुमारी ने बाल सुरक्षा अधिनियम पोस्को एक्ट पर आधारित फिल्म कोमल,  फिल्म दिखा कर बच्चों को बताया कि उन्हें कैसे किसी व्यक्ति  के द्वारा किए गए अच्छे और बुरे स्पर्श की पहचान करनी हैं।

इन्होंने बच्चों को पोक्सो एक्ट 2012, बाल श्रम एक्ट 1986, बाल विवाह एक्ट 2006, स्पॉन्सरशिप,  मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना 2023, अडॉप्शन, आफ्टर केयर, पर बच्चों व उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, और महिलाओं को संपूर्ण जानकारी दी तथा सभी बच्चों को बाल विवाह और बाल श्रम को न करने और अपने आस पास क्षेत्र में न होने का भी बच्चों से वादा लिया l

ICDS से जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमति रुचि देवी ने बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, बालिकाओं को सुरक्षित करने के लिए भूर्ण हत्या की सजा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि BBBP योजना की शुरुआत बालिकाओं के गिरते लिंग अनुपात को देखते हुए सरकार के द्वारा दी जाने वाली समानित धन राशि के बारे में बताया ताकि बेटी के जन्म पर माता पिता को सम्मान के साथ प्रोत्साहन भी मिल सके l 

कार्यक्रम के अंत में राजकीय  माध्यमिक पाठशाला संगडाह के शिक्षा अधिकारी राजपाल सिंहमहिला एवम बाल विकास और ज़िला बाल संरक्षण ईकाई का धन्यबाद किया और सभी बच्चों, अध्यापकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिलाओं को शिविर में दी गई समस्त जानकारियों को लोगो से सांझा करने की अपील की ताकि इस शिविर को करवाने का उद्देश पूरा हो सके l इस जागरूकता शिविर में कुल 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow