बिग ब्रेकिंग : हिमाचल सरकार को कोर्ट का झटका : इल्मा अफरोज बनी रहेगी बद्दी की एसपी..
हिमाचल हाईकोर्ट में आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज मामले में आज सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट में स्टेट्स बरकरार रखने यानि इल्मा अफरोज को बद्दी का एसपी लगाए रखने के सरकार को आदेश दिए
यंगवार्ता न्यूज़ - बद्दी 10-01-2025
हिमाचल हाईकोर्ट में आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज मामले में आज सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट में स्टेट्स बरकरार रखने यानि इल्मा अफरोज को बद्दी का एसपी लगाए रखने के सरकार को आदेश दिए हैं। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने बद्दी में एसपी की तैनाती को लेकर तीन IPS अधिकारियों के नाम मांगे थे जो सरकार कोर्ट में नहीं दे सकी।
जिसके बाद आज हाई कोर्ट ने इल्मा अफरोज को बद्दी का एसपी बनाए रखने के आदेश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी और पुराना बैंच इस मामले को सुनेगा। आज मामला मुख्य न्यायाधीश जीएस संधवालिया और सत्येन वैद्य की अदालत में लगा था।अब जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस सुशील कुकरेजा की बैंच में सुनवाई होगी।
याचिकाकर्ता के वकील आरएल चौधरी ने कहा कि तीन IPS अधिकारियों का नाम कोर्ट ने मांगा था लेकिन सरकार की तरफ से पैनल नहीं दिया गया। सरकार के इस जवाब के बाद हाईकोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए है।
What's Your Reaction?