भारी बारिश से शिक्षण संस्थान बंद, शिक्षकों को घर से ऑनलाइन पढ़ाने के निर्देश : रोहित ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार को अब तक 3 हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा का नुक़सान हो चुका है. जिला शिमला के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-09-2025
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार को अब तक 3 हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा का नुक़सान हो चुका है. जिला शिमला के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि कई ज़िलों में बारिश के अलर्ट के चलते पहले ही शिक्षण संस्थानों में छुट्टियां घोषित की गई है।
शिक्षा मंत्री ठाकुर ने बताया कि जिलाधीशों को यह आदेश दिए गए हैं कि वे ज़्यादा बारिश होने की स्थिति में शिक्षण संस्थानों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ़ को भी छुट्टी दे सकते हैं. उन्होंने बारिश के मौसम में लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि पहले जिला कुल्लू, मंडी और चम्बा प्रभावित हुए. अब जिला शिमला में भी अत्याधिक बारिश हो रही है. इसका असर सेब बहुल इलाक़े पर भी पड़ा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम कर रही है. इस बीच उन्होंने लोगों से भी सरकार और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
What's Your Reaction?






