महाविद्यालय भरली में  एनएसएस दिवस बड़े धूमधाम से आयोजित 

महाविद्यालय भरली में एनएसएस दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Sep 24, 2024 - 16:56
 0  7
महाविद्यालय भरली में  एनएसएस दिवस बड़े धूमधाम से आयोजित 

यंगवार्ता न्यूज़ - भरली    24-09-2024

महाविद्यालय भरली में एनएसएस दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय भरली के प्राचार्य डॉ जगदीश चौहान जी रहे। प्राचार्य ने एनएसएस यूनिट भरली को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा बच्चों को सफाई के लिए प्रेरित किया। 

यह कार्यक्रम एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी सुशील तोमर के देखरेख में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवियों ने, अंशु, रीना, वंशिका ने स्वच्छता और राष्ट्रीय एकता पर कविताएं पड़ी, भारती परमार और भूमिका ने पंजाबी डांस, भारती तोमर और वंशिका ने देश रंगीला डांस तथा प्रार्थी और ग्रुप ने पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की। 

सुशील तोमर ने प्राचार्य व सभी उपस्थित लोगों का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद स्वरूप कुछ शब्द कहे। सभी एनएसएस स्वंसेवियों ने अंत में पहाड़ी नाटी लगाई तथा कार्यक्रम को राष्ट्रीय गान के साथ संपन्न किया। 

इसके बाद सभी एनएसएस स्वंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर की भी सफ़ाई की जिसमें घास की कटाई, पौधों की नरायी, पलास्टिक और कूड़े को जलाना आदि मुख्य गतिविधियां रही। इस अवसर पर वरिष्ट प्राध्यापक प्रोo टी एस चौहान, डॉ दीपाली भंडारी, प्रोo कांता चौहान, प्रोo स्वाती चौहान, लाइब्रेरियन अंजना कुमारी तथा सोनम भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow