महिला सशक्तिकरण व लंबित कार्य निपटाना रहेगी एचएएस नेहा नेगी की प्राथमिकता 

जिला सिरमौर के विकास खंड संगड़ाह की नवनियुक्त सहायक विकास आयुक्त नेहा नेगी के अनुसार विभिन्न पंचायतों के लंबित कार्य निपटाना तथा महिला सशक्तिकरण उनकी प्राथमिकता रहेगी

Jun 23, 2025 - 19:06
 0  17
महिला सशक्तिकरण व लंबित कार्य निपटाना रहेगी एचएएस नेहा नेगी की प्राथमिकता 

यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुकाजी  23-06-2025

जिला सिरमौर के विकास खंड संगड़ाह की नवनियुक्त सहायक विकास आयुक्त नेहा नेगी के अनुसार विभिन्न पंचायतों के लंबित कार्य निपटाना तथा महिला सशक्तिकरण उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि विकास खंड की 44 पंचायतों में वर्तमान में स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण व NRLM के माध्यम से जल्द उन्हें आर्थिक मदद उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे। 
विकास खंड के काफी स्वयं सहायता समूहों  पहले से पारम्परिक व्यंजन , जूस, जैम व विभिन्न घरेलू उत्पादों को आमदनी का माध्यम बना चुके हैं। इसके अलावा खंड की दूरदराज की पंचायतों से कार्यालय में आने वाले लोगों के काम प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे, ताकि वह शाम को घर लौट सके। बातचीत में नेहा नेगी ने कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जल्द लाभार्थियों तक पहुंच सके इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा। 
इसके अलावा चूड़धार जैसे वन अभ्यारण को प्लास्टिक कव्हर मुक्त करने का भी वह हर संभव प्रयास करेगी। 2024 बैच की HAS अधिकारी नेहा की हाल ही में बतौर खंड विकास अधिकारी ( प्रोबेशनर ) संगड़ाह में पहली नियुक्ति हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow