राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अटल टनल रोहतांग का किया दौरा  

राज्यपाल ने सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण इस सुरंग के निर्माण को प्राथमिकता प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार और विशेषतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त

Oct 26, 2023 - 16:09
 0  9
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अटल टनल रोहतांग का किया दौरा  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     26-10-2023

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बुधवार को अटल टनल रोहतांग का दौरा किया। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

राज्यपाल ने सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण इस सुरंग के निर्माण को प्राथमिकता प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार और विशेषतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह टनल जनजातीय क्षेत्र के लेागों के विकास तथा पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी महत्त्वपूर्ण साबित हो रही है। 

भारी बर्फबारी के दौरान यातायात सुचारू बनाए रखने में भी यह सुरंग कारगर सिद्ध हो रही है।  इस अवसर पर सीमा सड़क संगठन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इसके उपरांत, राज्यपाल ने लाहौल-स्पीति जिला के विख्यात त्रिलोकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow