विंटर कार्निवाल शिमला में तीन दिनों तक करनाल ओर रणसिंगे की मधुर ध्वनि से रोमांचित हुए पर्यटक 

विंटर कार्निवाल शिमला के अवसर पर नगर निगम शिमला द्वारा भाषा एवम् संस्कृति विभाग शिमला के सौजन्य से। मुक्ताकाश मंच और पुलिस रिपोर्टिंग रूम मॉल रोड शिमला में  पूजा कला मंच  शगीन वाशिवरंजनी सांस्कृतिक दल बलग के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा मे सुसज्जित....

Jan 4, 2025 - 19:22
 0  6
विंटर कार्निवाल शिमला में तीन दिनों तक करनाल ओर रणसिंगे की मधुर ध्वनि से रोमांचित हुए पर्यटक 

हिमाचल की लोक संस्कृति के दर्शन कर हिमाचल की लोक संस्कृति के कायल हुए पर्यटक 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    04-01-2025
 
विंटर कार्निवाल शिमला के अवसर पर नगर निगम शिमला द्वारा भाषा एवम् संस्कृति विभाग शिमला के सौजन्य से। मुक्ताकाश मंच और पुलिस रिपोर्टिंग रूम मॉल रोड शिमला में  पूजा कला मंच  शगीन वाशिवरंजनी सांस्कृतिक दल बलग के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा मे सुसज्जित मनमोहन झुरी गायन व लोकनृत्य प्रस्तुत किया तथा  मधुर स्वर में हिमाचली लोकगीतों की प्रस्तुति दी। 

मान्नेश्वर लोक कला मंच मानना के दल ने पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित  लोक  तालों में देव ताल, संस्कार ताल, लोकरंजन तालों की सुमधुर तालो की बेहतरीन प्रस्तुति से पर्यटकों का खूब मनोरंजन किया। जिला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक गायक जयप्रकाश शर्मा ने पारंपरिक लोकनाटियों की मनभावन प्रस्तुतियां दी। 

कोटेश्वरी सांस्कृतिक दल नेहरा ठियोग के वाद्य यंत्रों कलाकारों ने अपर शिमला में बजाए जाने वाले लोकतालों की धमाकेदार प्रस्तुति से  हज़ारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।  वरिष्ठ लोक गायक प्रवेश निहाल्टा ने दर्जनों पारंपरिक नाटीयों पर पर्यटकों को झूमने पर मजबूर किया। जयश्वरि लोक नृत्य दल ठियोग द्वारा दीपक माला, रासा, मुजरा नाटी की प्रस्तुति से दर्शकों को खूब झुमाया। 

बालकृष्ण  केशव ने पारंपरिक लोक गीतों  से खूब तालियां बटोरी तथा  पर्यटकों  ने भी के  कलाकारों के साथ माला नृत्य किया। शिव आधार लोक कला मंच नालदेहरा के ओम प्रकाश और साथी कलाकारों ने परिवहन विभाग के सौजन्य से सड़क सुरक्षा ,जीवन  रक्षा पर नुक्कड नाटक के माध्यम से यातायात  ने नियमों का पालन करने की जनमानस से अपील की। 

मंच संचालन वरिष्ट लोक गायक रमेश चन्द तथा महिंद्र सिंह माही ने किया  कार्यक्रम के अन्त मे कलाकारों द्वारा सामूहिक लोक नृत्य किया गया तथा लोक वादक कलाकारों ने भी लोक  वाद्य यंत्रों पर महमोहक सामूहिक प्रस्तुति किया। 

इस अवसर पर सेवा निवृत प्रशासनिक अधिकारी कश्मीर सिंह चौहान, सेवा निवृत पुलिस अधिकारी  बलदेव सिंह,नाट्य निरीक्षक  किशोर कुमार, वरिष्ट लोक गायक किशन वर्मा, शिवम् ठाकुर तथा हजारों दर्शक व पर्यटक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow