विजिलेंस टीम की कार्रवाई :कोठी गांव में एक सामुदायिक भवन से देवदार के स्लीपर और मोच्छे बरामद

शिमला के सुन्नी उपमंडल के तहत कोठी गांव में देवदार के अवैध कटान का मामला सामने आया है। देवदार के अवैध कटान के मामले में विजिलेंस ने कोठी गांव के मंदिर समिति के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज

Aug 31, 2024 - 15:29
 0  17
विजिलेंस टीम की कार्रवाई :कोठी गांव में एक सामुदायिक भवन से देवदार के स्लीपर और मोच्छे बरामद

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    31-08-2024

शिमला के सुन्नी उपमंडल के तहत कोठी गांव में देवदार के अवैध कटान का मामला सामने आया है। देवदार के अवैध कटान के मामले में विजिलेंस ने कोठी गांव के मंदिर समिति के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विजिलेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुन्नी उपमंडल के कोठी गांव में एक सामुदायिक भवन से देवदार के स्लीपर और मोच्छे बरामद किए हैं। 

विजिलेंस की अचानक कार्रवाई से वन काटूओं में हडक़ंप मच गया है। विजिलेंस की जांच में वन माफिया से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। विजिलेंस ने अवैध कटाने के मामले में मंदिर समिति के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

विजिलेंस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सामुदायिक भवन कोठी में देवदार की अवैध लकड़ी रखी गई है। विजिलेंस की टीम ने गुप्त सूचना कार्रवाई करते हुए सामुदायिक भवन कोठी में छापामारी करके सामुदायिक भवन कोठी में देवदार की अवैध लकड़ी के 15 स्लीपर और 72 तख्त बरामद किए हैं। 

पुष्टि करते हुए एसपी ने कहा कि विजिलेंस की टीम ने सामुदायिक भवन कोठी में देवदार की अवैध लकड़ी के 15 स्लीपर और 72 तख्त बरामद किए हैं।
सदस्यों के खिलाफ थाना, एसवी और एसीबी, शिमला में भारतीय वन अधिनियम की धारा 303(2), 61(2) बीएनएस और 32, 33 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow