विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने से पहले हर छात्र को नशा न करने का देना होगा शपथपत्र : राज्यपाल

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने से पहले हर छात्र को अब शपथपत्र देना होगा कि वह नशा नहीं करेगा

Nov 21, 2023 - 19:21
 0  9
विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने से पहले हर छात्र को नशा न करने का देना होगा शपथपत्र : राज्यपाल

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    21-11-2023

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने से पहले हर छात्र को अब शपथपत्र देना होगा कि वह नशा नहीं करेगा। राज्यपाल ने कहा कहा कि विवि के कुलाधिपति होने के नाते मैंने अपने सचिव को कहा है कि वह सभी विवि को निर्देश जारी करें कि वह हर छात्र से शपथ पत्र लें। 

यदि कोई नशा करता है तो उसे दंडित करने पर भी विचार किया जा रहा है। एक दिवसीय सोलन के दौरे के दौरान मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि नशे को प्यार और दुत्कार हर तरह से हिमाचल से दूर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आपदा के बावजूद सभी अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं। बहुत से काम हुए हैं, कुछ रह गए हैं। केंद्र सरकार ने पूरा बजट आपदा कार्यों के लिए दिया है। राज्यपाल और सरकार के बीच संबंधों पर पूछे सवाल के जवाब में राज्यपाल ने कहा कि अभी तक किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ है। 

आने वाले दिनों में क्या होगा, यह मैं कह नहीं सकता। उन्होंने कहा कि अगर वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हैं तो इससे राज्य सरकार को भी फायदा होता है। अधिकारी और लग्न से काम करते हैं। 

वह हिमाचल की उन्नति के लिए आए हैं न कि कोई विवाद खड़ा करने के लिए। अवैध खनन पर उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए बड़ी चिंता है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री भी सक्रिय हैं। उन्होंने दवा के सैंपल फेल होने पर कहा कि यह गंभीर विषय है और कंपनियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow