बद्दी पुलिस के हाथ लगा नशे का जखीरा , दो कार सवारों से पचास लाख की चरस बरामद 

जिला पुलिस बद्दी द्वारा नशा तस्करों पर एक बड़ी कार्रवाई की गई है। संढोली के पास बद्दी पुलिस ने नाके के दौरान एक कार से दस किलो से ज्यादा चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार संढोली के पास नाका लगा कर पुलिस हर आने जाने वाले वाहन की तलाशी ले रही थी

Mar 11, 2024 - 19:49
 0  146
बद्दी पुलिस के हाथ लगा नशे का जखीरा , दो कार सवारों से पचास लाख की चरस बरामद 

यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन  11-03-2024

जिला पुलिस बद्दी द्वारा नशा तस्करों पर एक बड़ी कार्रवाई की गई है। संढोली के पास बद्दी पुलिस ने नाके के दौरान एक कार से दस किलो से ज्यादा चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार संढोली के पास नाका लगा कर पुलिस हर आने जाने वाले वाहन की तलाशी ले रही थी। जैसे ही एक टाटा नेक्शन कार मौके पर पहुंची तो पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान कार से 10 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने मौके पर कार में सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया। 
बताते है कि दोनों कार सवार युवक चंबा जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को नालागढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा और नालागढ़ कोर्ट से दोनों ही आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और उनसे पता लगाया जाएगा कि यह आरोपी कहां से अवैध नशे की खेप लाया करते थे और कहां-कहां सप्लाई किया करते थे। पुलिस के मुताबिक इस 10 किलो चरस की कीमत राष्ट्रीय बाजार में 50 लाख से ज्यादा है। 
मीडिया से बातचीत करते हुए एएसपी बद्दी अशोक शर्मा ने बताया कि बद्दी पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी और पुलिस ने नाका के दौरान जब एक कार की तलाशी ली तो उसे 10 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस समेत दोनों ही चंबा निवासी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनका कहना है कि दोनों ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिमांड के दौरान पूछताछ में उन्हें और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow