शिक्षा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के छह ज़िलों में रिओपन किए 20 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल 

हिमाचल प्रदेश में जहां पिछले 10 महीना से स्कूलों को डी नोटिफाई करने की प्रक्रिया चल रही है , वहीं हिमाचल प्रदेश में 20 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को रिओपन किया गया है। इस आशय की अधिसूचना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई

Aug 25, 2023 - 20:01
 0  133
शिक्षा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के छह ज़िलों में रिओपन किए 20 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल 
यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला  25-08-2023
हिमाचल प्रदेश में जहां पिछले 10 महीना से स्कूलों को डी नोटिफाई करने की प्रक्रिया चल रही है , वहीं हिमाचल प्रदेश में 20 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को रिओपन किया गया है। इस आशय की अधिसूचना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई है। 
जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा 26 मई  2023 तक छात्रों की संख्या को लेकर डाटा मंगाया था , जिसके चलते हिमाचल प्रदेश में 20 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है , जिसके चलते इन स्कूलों को रिओपन किया गया है। विभाग द्वारा जारी की गई। 
अधिसूचना के मुताबिक चंबा जिला में तीन , कांगड़ा जिला में दो , शिमला में पांच , सिरमौर में तीन , सोलन में दो और मंडी में 5 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को रिओपन किया गया है। 
 
विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने पर हिमाचल सरकार ने बंद किए 20 स्कूलों को दोबारा खोलने की अधिसूचना जारी की है। चंबा, कांगड़ा, शिमला, सिरमौर, सोलन और मंडी जिले में ये स्कूल दोबारा से खोले गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow