शिमला के रानी झांसी पार्क में नशे में धुत्त तीन युवकों ने जमकर किया हंगामा,वीडियो वायरल
शिमला के रानी झांसी पार्क में नशे में धुत्त तीन युवकों ने जमकर किया हंगामा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक एक युवती के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-03-2025
शिमला के रानी झांसी पार्क में नशे में धुत्त तीन युवकों ने जमकर किया हंगामा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक एक युवती के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के अनुसार युवती ने युवक को कुछ पैसे दिए थे, लेकिन अब युवक उसके पैसे लौटाने से मना कर रहा है।
युवती अपने पैसों के लिए गिड़गिड़ाती और रोती बिलखती नजर आ रही है, लेकिन युवक बेशर्मी से सार्वजनिक स्थल पर युवती को अश्लील गालियां बकता नजर आ रहा है। घटना शुक्रवार दोहपर के करीब 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
इस दौरान वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया और वहां से गुजर रही महिलाएं भयभीत हो गईं। इसी बीच मामले की सूचना एक प्रत्यक्षदर्शी ने एसपी शिमला को दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
आरोपियों ने पुलिस को भी धमकियां दीं, लेकिन पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर सदर थाना ले गई। हालांकि मामले में पुलिस का आधिकारिक पक्ष सामने नहीं आ पाया है।
What's Your Reaction?






