शिमला में एक बार फिर सक्रिय हो गया एचआरटीसी बसों से बैटरियां चोरी करने वाला चोर गिरोह 

एचआरटीसी बसों से बैटरियां चोरी करने वाला चोर गिरोह शिमला में एक बार फिर सक्रिय हो गया है। टुटीकंडी बाईपास से सोमवार सुबह सड़क किनारे एचआरटीसी की खड़ी 3 बसों की बैटरियां चोरी हो गईं

Jul 29, 2024 - 19:52
 0  7
शिमला में एक बार फिर सक्रिय हो गया एचआरटीसी बसों से बैटरियां चोरी करने वाला चोर गिरोह 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      29-07-2024

एचआरटीसी बसों से बैटरियां चोरी करने वाला चोर गिरोह शिमला में एक बार फिर सक्रिय हो गया है। टुटीकंडी बाईपास से सोमवार सुबह सड़क किनारे एचआरटीसी की खड़ी 3 बसों की बैटरियां चोरी हो गईं , लेकिन सुबह जैसे ही चालक बस के पास पहुंचे और इसकी जानकारी मिली कि बस की बैटरी चोरी हो गई है। 

चालक - परिचालक ने इसकी जानकारी निगम अधिकारियों व बस अड्डा इंचार्ज को दी जिन्होंने बालूगंज पुलिस को सूचना दी। वहीं पुलिस ने इस चोरी को गंभीरता से लिया और बैटरी चुरा रहे चोरों को पकड़ लिया और चुराई बैटरियां भी निगम अधिकारियों को वापिस कर दी। टुटीकंडी बाईपास व बालूगंज क्रासिंग मार्ग के आसपास वर्ष 2021-22 में चोराें ने बैटरियां चुराई थी। 

इस दौरान करीब 14 से 15 बसों से बैटरियां चुरा ली थी जिससे निगम को नुक्सान हुआ था। वहीं उस समय भी निगम प्रबंधन ने पुलिस से मदद मांगी थी। ये चोर गिरोह अब फिर सक्रिय हो गया है। एचआरटीसी बसों में दो बैटरियां होती है। एक बैटरी करीब 7 हजार रुपए की है। 2 बसों से भी बैटरी चोरी होती है तो निगम को सीधे 28 हजार रुपए का नुक्सान होता है। 

वहीं बसों के खड़े होने से रूट फेल होने से जो नुक्सान होता है, वह अलग है। बसों से बैटरी चोरी की वारदात फिर से शुरू होने पर निगम प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा है और टुटीकंडी बाईपास व बालूगंज क्रासिंग वाले क्षेत्र में रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी लगाने की मांग की है। निगम प्रबंधन का कहना है कि बसों को सड़क किनारे खड़ा करना निगम की मजबूरी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow