शिमला में मिडिल बाजार में हुए धमाके की जांच करने पहुंची एनएसजी की टीम

शिमला के माल रोड के साथ मिडिल बाजार में 18 जुलाई शाम को हुए  धमाके के बाद अब इसकी जांच के लिए एनएसजी की टीम शिमला  पहुंच चुकी है रविवार सुबह 8:45 ही एनएसजी डॉग स्क्वायड के साथ माल रोड पहुची ओर माल रोड के साथ मिडल बाजार के उस भाग को सील

Jul 23, 2023 - 15:58
Jul 23, 2023 - 16:15
 0  14
शिमला में मिडिल बाजार में हुए धमाके की जांच करने पहुंची एनएसजी की टीम

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     23-07-2023

शिमला के माल रोड के साथ मिडिल बाजार में 18 जुलाई शाम को हुए  धमाके के बाद अब इसकी जांच के लिए एनएसजी की टीम शिमला  पहुंच चुकी है रविवार सुबह 8:45 ही एनएसजी डॉग स्क्वायड के साथ माल रोड पहुची ओर माल रोड के साथ मिडल बाजार के उस भाग को सील कर दिया जहां धमाका हुआ था

SG कमांडो का एक दल माल रोड पर तैनात रहा वहीं दूसरे दल ने मिडल बाजार स्थित रेस्तरां से धमाके के साक्ष्य जुटाए।NSG दल के लगभग 15 से 20 कमांडों की इस टीम में डॉग स्क्वाड  के साथ फॉरेंसिक की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की।    

मीडिल बाजार में 18 जुलाई को रेस्तरॉ में धमका हुआ था जिसमे एक व्यक्ति की मौत जबकि 13 लोग घायल हो गए थे वही धमाके को लेकर सवाल उठ रहे थे और इसकी जांच की मांग की जा रही थी। 

शुरुआती जांच में गैस का रिसाव धमाके के कारण बताया जा रहा था। लेकिन इसके अवशेष नही मिले थे जिसके बाद इसकी जांच की मांग लगातार उठ रही थी धमाके से माल रोड की दुकानों को काफी नुक्सान पहुचा है। 

यहां पर इतने बड़े धमाके के बाद लोगों में यह विस्फोट चर्चा का विषय बना हुआ था। जिसके चलते आज यहां एनएसजी पहुची है।दो दिन पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी घटना स्थल पर पहुंचे थे और dgp से इस मामले की गहनता से जांच की मांग उठाई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow