शिमला में व्यापारियों ने हनुमान चालीसा का किया  पाठ, एसपी शिमला को बर्खास्त करने की मांग

धवार को संजौली में हजारों की संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े प्रदर्शनकारी धारा- 163 तोड़कर संजौली पहुंच गए. यहां भीड़ को तितर बितर करने के लिए शिमला पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल

Sep 12, 2024 - 13:10
 0  75
शिमला में व्यापारियों ने हनुमान चालीसा का किया  पाठ, एसपी शिमला को बर्खास्त करने की मांग

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    12-09-2024

बुधवार को संजौली में हजारों की संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े प्रदर्शनकारी धारा- 163 तोड़कर संजौली पहुंच गए. यहां भीड़ को तितर बितर करने के लिए शिमला पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया. यही नहीं, कई प्रदर्शनकारी इस लाठी चार्ज के दौरान गंभीर रूप से घायल भी हुए। 

कई पुलिस के जवानों को भी चोट आई. इसी के विरोध में शिमला के व्यापारियों ने सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बाजार बंद रखा हुआ है. शिमला व्यापार मंडल ने शेरे पंजाब चौक से सीटीओ चौक तक विरोध मार्च भी निकाला. इस दौरान व्यापारियों ने राज्य सरकार और शिमला जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। 

इसके अलावा यहां शिमला पुलिस अधीक्षक और शिमला पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की गई. स्थानीय व्यापारी शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी की बर्खास्तगी की मांग उठा रहे है। शिमला व्यापार मंडल के संजीव ठाकुर ने कहा कि बुधवार को निहत्थे हिंदू प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियां चलाई. इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं। 

उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. संजीव ठाकुर ने कहा कि स्थानीय व्यापारी शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी की बर्खास्तगी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए। 

इसके साथ ही उन्होंने संजौली में अवैध मस्जिद में हुए निर्माण पर भी जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई है. संजीव ठाकुर ने कहा कि अभी तो यह प्रदर्शन सिर्फ शिमला में ही देखने के लिए मिल रहा है, लेकिन आने वाले वक्त में या प्रदर्शन राज्यव्यापी भी हो सकता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow