सरकार को समर्थन के बदले टीडीपी और जेडीयू की पीएम मोदी से क्या होगी डिमांड जानिए

चुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन केंद्र में सरकार का गठन करने जा रहा है। इस सरकार में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी ( टीडीपी ) और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ( जेडीयू ) प्रमुख भूमिका में होने वाले हैं। भाजपा के सभी सहयोगियों के मुकाबले इन दोनों के पास सबसे ज्यादा सीटें हैं। इसलिए इस बात पर भी चर्चा होने लगी है कि मोदी कैबिनेट में चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार किन मंत्रालयों और सुविधाओं की मांग करने वाले हैं

Jun 6, 2024 - 19:49
 0  35
सरकार को समर्थन के बदले टीडीपी और जेडीयू की पीएम मोदी से क्या होगी डिमांड जानिए

 न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   06-06-2024

चुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन केंद्र में सरकार का गठन करने जा रहा है। इस सरकार में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी ( टीडीपी ) और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ( जेडीयू ) प्रमुख भूमिका में होने वाले हैं। भाजपा के सभी सहयोगियों के मुकाबले इन दोनों के पास सबसे ज्यादा सीटें हैं। इसलिए इस बात पर भी चर्चा होने लगी है कि मोदी कैबिनेट में चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार किन मंत्रालयों और सुविधाओं की मांग करने वाले हैं। जेडीयू ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग खुलकर रख दी है। लेकिन ये मांग केवल जेडीयू तक सीमित रहने वाली नहीं है। टीडीपी भी लंबे समय से आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस देने की मांग करती रही है। 
2019 में चंद्रबाबू नायडू ने जब एनडीए का साथ छोड़ा था तो इसकी बड़ी वजह आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने की बात भी बताई थी। अब नीतीश की पार्टी के पास 12 सांसद हैं , जबकि टीडीपी के 16 सांसद लोकसभा पहुंचे हैं। केंद्र सरकार उनके समर्थन पर निर्भर है। ऐसे में आने वाले दिनों में मोदी सरकार इसपर क्या स्टैंड लेती है। इस पर सभी की नजरें रहेंगी। टीडीपी और जेडीयू दोनों ही लोकसभा स्पीकर के पद की दावेदारी कर सकती है। चर्चा है कि नीतीश कुमार को रेल मंत्रालय बहुत पसंद है। इसलिये ये मंत्रालय भी मांगा जा सकता है। साथ ही नीतीश 4 मंत्री पद भी मांग सकते हैं। दूसरी ओर नायडू केंद्र में 6 से 7 मंत्रियों की डिमांड रख सकते हैं। साथ ही वो ये भी मांग रख सकते हैं कि मजबूत पोर्टफोलियो वाले मंत्रालय उनकी पार्टी को दिए जाएं। 
मोदी कैबिनेट में नीतीश कुमार रक्षा , रेलवे , कृषि , ग्रामीण विकास और परिवहन मंत्रालय मांग सकते हैं। वहीं , दूसरी ओर नायडू लोकसभा स्पीकर का पद , हेल्थ , आईटी और एजुकेशन मिनिस्ट्री मांग सकते हैं। आपको बता दें कि मोदी सरकार के 4 मंत्री चुनाव हारे हैं जिसके बाद महिला-बाल विकास , कृषि , आदिवासी कल्याण , भारी उद्योग , कौशल विकास , बिजली और ऊर्जा मंत्रालय खाली हैं। भाजपा अपने सहयोगी दलों को सिविल एविएशन, फूड सप्लाई , कृषि , शिक्षा , महिला-बाल विकास , आदिवासी कल्याण , उद्योग , ऊर्जा और पर्यावरण मंत्रालय ऑफर कर सकती है। माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में चिराग पासवान की भी एंट्री हो सकती है जिनकी पार्टी ने 5 में 5 लोकसभा सीटें जीती हैँ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow