सर्दियों की दस्तक से पहले गर्म स्वेटर पाकर चहक उठे बहराल स्कूल के बच्चे

रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने राजकीय उच्च विद्यालय के 125 बच्चों को उपहार स्वरूप स्वेटर भेंट किये। बहराल विद्यालय में आयोजित एक समारोह में रोटरी क्लब पांवटा साहिब की अध्यक्ष कविता गर्ग , कोषाध्यक्ष राकेश गर्ग, रोटेरियन नरेंद्र पाल सिंह नारंग, रोटेरियन हिमांशु भाटिया एवं सोनिया भाटिया की उपस्थिति में छात्राओं को लाल रंग की और छात्रों को हरे रंग की स्वेटर वितरित की गयी

Nov 18, 2023 - 19:54
Nov 18, 2023 - 20:01
 0  63
सर्दियों की दस्तक से पहले गर्म स्वेटर पाकर चहक उठे बहराल स्कूल के बच्चे

यंगवार्ता न्यूज़ - पावंटा साहिब  18-11-2023

रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने राजकीय उच्च विद्यालय के 125 बच्चों को उपहार स्वरूप स्वेटर भेंट किये। बहराल विद्यालय में आयोजित एक समारोह में रोटरी क्लब पांवटा साहिब की अध्यक्ष कविता गर्ग , कोषाध्यक्ष राकेश गर्ग, रोटेरियन नरेंद्र पाल सिंह नारंग, रोटेरियन हिमांशु भाटिया एवं सोनिया भाटिया की उपस्थिति में छात्राओं को लाल रंग की और छात्रों को हरे रंग की स्वेटर वितरित की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत रेणु गोस्वामी ने सभी अतिथिगण के स्वागत से किया। 
इस मोके पर नरेंद्र पाल सिंह नांरग ने अपने संबोधन में बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज की शिक्षा नए दौर की शिक्षा है, इसमें कुशलता और दक्षता को परिष्कृत करने की आवश्यकता है। रोटरी क्लब पांवटा साहिब की अध्यक्षा कविता गर्ग ने बच्चों को नई स्वेटर की बधाई देते हुए कहा कि आप सुविधा के अभाव में अपने पठन पाठन को बाधित मत होने देना। उन्होंने कहा की आप सभी बच्चे मेहनत करते रहे , हम बेहतर सुविधाओं के लिए प्रयास करते रहेंगे। 
वहीं हिमांशु भाटिया ने अपने वक्तव्य  में सभी विद्यार्थियों को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अंत में मुख्याध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने रोटरी क्लब के समस्त पदाधिकारियों का बहुमूल्य समय एवं आकर्षक उपहार के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मीनाक्षी राजपूत, सुरेंद्र कौर, शशि कुमारी, वीरेंद्र शर्मा, सुदेश कुमार, रेशम कौर और शिक्षा स्नातक के प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow