सर्दी के सीजन में अभी तक बारिश व बर्फबारी नहीं होने से पर्यटन कारोबार प्रभावित

पहाड़ों की रानी शिमला में इस सर्दी के सीजन में अभी तक बारिश व बर्फबारी नहीं होने से पर्यटन कारोबार प्रभावित हो रहा है। बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी बर्फ देखने की उम्मीद लेकर शिमला पहुंच रहे

Jan 17, 2026 - 17:17
 0  4
सर्दी के सीजन में अभी तक बारिश व बर्फबारी नहीं होने से पर्यटन कारोबार प्रभावित

यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला    17-01-2026

पहाड़ों की रानी शिमला में इस सर्दी के सीजन में अभी तक बारिश व बर्फबारी नहीं होने से पर्यटन कारोबार प्रभावित हो रहा है। बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी बर्फ देखने की उम्मीद लेकर शिमला पहुंच रहे हैं, लेकिन मौसम के शुष्क बने रहने से उन्हें निराशा का सामना करना पड़ रहा है। 

पर्यटन व्यवसाय से जुड़े होटल संचालकों और टैक्सी ऑपरेटरों का कहना है कि सर्दियों के सीजन में बर्फबारी शिमला की सबसे बड़ी पहचान है। बर्फ नहीं गिरने से होटल बुकिंग और स्थानीय कारोबार पर असर पड़ा है। इस वीकेंड पर शहर के होटल में 15 से 30 फीसदी कमरे बुक हैं। 

सैलानियों का कहना है कि वे खासतौर पर बच्चों के साथ बर्फ देखने के लिए शिमला आए थे, लेकिन अभी तक शहर और आसपास के क्षेत्रों में बर्फ नहीं दिखी है। हालांकि, मौसम साफ होने से कुछ पर्यटक शिमला की प्राकृतिक सुंदरता और ठंडे मौसम का आनंद ले रहे हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow