सीएम सुक्खू ने कुल्लू में आपदा प्रभावितों को नौ करोड़ रुपये की राहत राशि की जारी

ख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को कुल्लू में आपदा प्रभावितों को नौ करोड़ रुपये की राहत राशि जारी की। सीएम ने कहा कि कुल्लू में सबसे पहले आपदा आई और अब मदद भी कुल्लू से शुरू की जा रही

Oct 21, 2023 - 15:13
 0  65
सीएम सुक्खू ने कुल्लू में आपदा प्रभावितों को नौ करोड़ रुपये की राहत राशि की जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू     21-10-2023

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को कुल्लू में आपदा प्रभावितों को नौ करोड़ रुपये की राहत राशि जारी की। सीएम ने कहा कि कुल्लू में सबसे पहले आपदा आई और अब मदद भी कुल्लू से शुरू की जा रही है। आपदा में 75,000 सैलानियों को सुरक्षित निकाला गया। 

सरकार ने रात दिन एक कर काम किया है। आपदा में तबाह हुए घरों के मालिकों को अब घर बनाने के लिए सात लाख रुपये मिलेंगे। प्रदेश में 3500 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। कांग्रेस सरकार आपदा में काम और भाजपा राजनीति कर रही थी। उत्तराखंड और भुज की तरह पैकेज देने की मांग पर भाजपा विधायकों के मुंह सिल गए। 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर जनता को ठगने का काम कर रहे हैं। तीन बार केंद्रीय टीम प्रदेश का दौरा कर लौट गई मगर राहत पैकेज नहीं मिला। भगवान भी भाजपा नेताओं को कभी माफ नहीं करेगा। दस साल में देश में समृद्ध और अमीर राज्य होगा हिमाचल। 

नौकरी ढूंढेंगे नहीं, दूसरों को नौकरी देने काम करेंगे। सीएम ने कह कि यह काम सरकारी पैसे से नहीं हो रहा है। भाजपा की तरह करोड़ों रुपए खर्च कर कार्यक्रम नहीं करवा रहे हैं। 230 करोड़ रुपए अभी तक आपदा राहत कोष में जमा हुआ है।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow