सीबीआई की हाथ लगा नीट पेपर लीक मामले का एक और मास्टरमाइंड बिहार से गिरफ्तार किया रॉकी 

आखिरकार सीबीआई को नीट पेपर लीक मामले का एक और आरोपी हाथ लगा है। सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में राकेश रंजन के सहयोगी रॉकी उर्फ़ राकेश को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि सीबीआई को गुप्त सूचना मिली थी कि रॉकी बिहार से नेपाल भागने की फिराक में है , जिसके चलते सीबीआई ने जाल बिछाया और रॉकी को नालंदा से गिरफ्तार किया

Jul 11, 2024 - 19:27
 0  15
सीबीआई की हाथ लगा नीट पेपर लीक मामले का एक और मास्टरमाइंड बिहार से गिरफ्तार किया रॉकी 

न्यूज़ एजेंसी - दिल्ली  11-07-2024
आखिरकार सीबीआई को नीट पेपर लीक मामले का एक और आरोपी हाथ लगा है। सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में राकेश रंजन के सहयोगी रॉकी उर्फ़ राकेश को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि सीबीआई को गुप्त सूचना मिली थी कि रॉकी बिहार से नेपाल भागने की फिराक में है , जिसके चलते सीबीआई ने जाल बिछाया और रॉकी को नालंदा से गिरफ्तार किया। 
गिरफ्तारी के बाद रॉकी उर्फ़ राकेश को पटना की सीबीआई अदालत में पेश किया गया , जहां से उसे 10 दिन के रिमांड पर भेजा गया है। बताते हैं कि इस मामले में सीबीआई ने पटना और कोलकाता समेत रॉकी के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी , लेकिन अभी तक को सीबीआई की गिरफ्त से बाहर था। 
साथ ही पुलिस को रॉकी के आईपी और ईमेल के माध्यम से भी पता लगाने के लिए अब सीबीआई ने नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया था , जिसके चलते नीट पेपर लीक मामले का एक और मास्टरमाइंड सीबीआई के हाथ लगा है। अब देखना यह है कि 10 दिन के रिमांड के दौरान क्या रॉकी नीट पेपर लीक मामले के कुछ राज उगलता है या फिर नहीं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow