हर घर तक पहुंच रही मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ी

विकसित भारत संकल्प यात्रा गिरिपार क्षेत्र के सालवाला में पहुंची और 9 साल मोदी सरकार की जन हितैषी योजनाओ की जानकारी देने व इन योजना के लाभार्थियों से विचार साँझा करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ सालवाला में पहुंचा

Dec 9, 2023 - 19:49
 0  7
हर घर तक पहुंच रही मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ी

यंगवार्ता न्यूज - पांवटा साहिब     09-12-2023

विकसित भारत संकल्प यात्रा गिरिपार क्षेत्र के सालवाला में पहुंची और 9 साल मोदी सरकार की जन हितैषी योजनाओ की जानकारी देने व इन योजना के लाभार्थियों से विचार साँझा करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ सालवाला में पहुंचा।

जिसमें पूर्व हिमाचल प्रदेश सरकार में रहे ऊर्जा मंत्री व पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम चौधरी, मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर महामंत्री व विकसित भारत संकल्प यात्रा के सहसंयोजक हितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष व रथ यात्रा प्रभारी रोहित चौधरी विशेष पवन चौधरी मीडिया प्रभारी सुखविंदर चौधरी रूप से उपस्थिति रहे ।

सुखराम चौधरी ने बताया की हिमाचल प्रदेश में 62 जन ओषधि केंद्र संचालित है जहां किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाईयां आम जन को उपलब्ध हो रही है। सुकन्या योजना में 4.72 लाख खाते बालिकाओं के नाम पर खोले गये है। प्रधानमंत्री कोशल विकास योजना के तहत 1 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया।

दीनादयाल उपाध्यक्ष ग्रामीण कोशल योजना के तहत 41,223 युवाओं का सशक्तिकरण हुआ। हिमाचल प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन का संचालन हुआ। बिलासपुर जिला में एम्स की स्थापित हुआ। जिला सिरमौर में आई आई एम का निर्माण हुआ। 

मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर ने मोदी की आयुष्मान कार्ड  योजना,उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि के बारे में सबको विस्तृत रूप में महिलाओ व नवजात शिशुओं के जो भी योजनाएं हैं। उनके बारे में सबको अवगत कराया। आंगनबाड़ी वर्कर, पंचायत के प्रमुख कार्यकर्ता, बुजुर्ग, माताएं बहनें सम्मिलित हुए।

सालवाला पंचायत में लगभग 150 लोगों ने इस रथ यात्रा में भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से बबिता,अनिता, गुड़ी, अभिता, रक्षा देवू, सुमन, रीना, बाला, शुष्मा, कला, निर्जला, विनोद कुमार ,सुदेश चौधरी, नरपत सिंह आदि लोग मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow