हिट एंड रन कानून के विरोध में हरियाणा व पंजाब के ड्राइवरों ने हड़ताल में साथ न देने पर रोके ट्रक

हिट एंड रन कानून के विरोध में हरियाणा व पंजाब के ड्राइवरों ने अब माल ढुलाई में लगे वाहनों को जबरन रोकना शुरू कर दिया है। हालात यह है कि सैकड़ों ट्रक व अन्य वाहन पड़ोसी राज्यों में अटक गए

Jan 10, 2024 - 14:02
 0  26
हिट एंड रन कानून के विरोध में हरियाणा व पंजाब के ड्राइवरों ने हड़ताल में साथ न देने पर रोके ट्रक

यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन   10-01-2024

हिट एंड रन कानून के विरोध में हरियाणा व पंजाब के ड्राइवरों ने अब माल ढुलाई में लगे वाहनों को जबरन रोकना शुरू कर दिया है। हालात यह है कि सैकड़ों ट्रक व अन्य वाहन पड़ोसी राज्यों में अटक गए है। बीते सप्ताह ट्रक व टैंक र चालकों की देशव्यापी हड़ताल के बाद केंद्र सरकार ने कानून पर विचार करने की बात कही थी, जिसके बाद चालकों ने हड़ताल वापस ले ली, लेकिन सोमवार रात से पंजाब व हरियाणा में चालकों ने दोबारा विरोध शुरू कर दिया। 

चालकों के इस विरोध की जद में हिमाचल के ट्रक भी आ गए है। आलम यह है कि बीबीएन के उद्योगों से माल लेकर वाहन लोड कर दिल्ली, अंबाला, जालंधर व रोपड रवाना हुए ट्रकों को पडोसी राज्यों के गुस्साए ड्राइवरों ने बार्डर से लौटा दिया। ट्रक व टैम्पों को रोकने से बार्डर पर हिमाचली वाहनों की कतारें लग गई और वाहन अपने गतंव्य स्थानों पर नहीं पहुंच जाए, जिससे बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ के कारखानों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है।

हरियाणा के चालकों का कहना है कि उनके इस आंदोलन में हिमाचल के ट्रक ड्राइवर सहयोग नहीं कर रहे है इसलिए हिमाचल से आने वाले मालवाहक वाहनों को रोक रहे है। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से सटे नानकपुर में विरोध प्रर्दशन कर रहे हरियाणा के चालकों ने कहा कि हिट एंड रन केस में हमार साथ अन्याय हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि आज हमने ट्रकों को रोका है और खाली ट्रकों को जाने दिया जा रहा है, लेकिन बुधवार से हम हाई-वे पूरी तरह जाम कर दिया जाएगा। हिमाचल के ट्रकों व टैम्पो को आगाह किया कि वो बुधवार से हरियाणा होकर न आए वरना अंजाम ठीक नहीं होगा। दूसरी ओर एक कंपनी संचालक विपिन चौहान ने टैंपो रोकने की सारी शिकायत एसपी बद्दी को मेल भेजकर की है। 

डा. उमा दत्त ने बताया कि उनकी कंपनी से दो टैम्पो जालंधर व जीरकपुर भेजे थे। उनके जीरकपुर जाने वाले ट्रक को हरियाणा बार्डर के पास नानकपुर में रोक लिया गया वहीं माल लोड करके जालंधर जा रहे दूसरे मालवाह वाहन को पंजाब के घनौली में रोका गया। दोनों राज्यों में पुलिस प्रशासन ने इस संदर्भ में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow