हिमाचल के हिंदुओं के साथ घिनौना मजाक कर रही सुक्खू सरकार : मेलाराम शर्मा

सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा और भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रणवीर ठाकुर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर मंदिरों से भीख मांगने का आरोप लगाया

Mar 1, 2025 - 13:20
 0  10
हिमाचल के हिंदुओं के साथ घिनौना मजाक कर रही सुक्खू सरकार : मेलाराम शर्मा

यंगवार्ता न्यूज़  -   सिरमौर   01-03-2025

सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा और भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रणवीर ठाकुर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर मंदिरों से भीख मांगने का आरोप लगाया है। यहां पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा की प्रदेश की सुक्खू सरकार "ऋणं कृत्वा घृतम् पिवेत"  की सूक्ति को चरितार्थ करके पूरी तरह से आर्थिक दिवालिया हो चुकी है और अब अपनी योजनाओं को चलाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मंदिरों और शक्तिपीठों से भीख मांग रही है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार अपने मित्र मंडली को कैबिनेट मंत्रियों के दर्जे से नवाज कर एक तरफ तो प्रदेश की जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है और दूसरी तरफ सरकारी योजनाओं को चलाने के लिए अब कटोरा लेकर मंदिरों तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के देवस्थल प्रदेश के सनातनी लोगों के श्रद्धा और आस्था के केंद्र हैं। 

सुक्खू सरकार अपनी योजनाओं के संचालन के लिए सरकारी खाते में जमा करने के आदेश जारी कर रही है । उन्होंने कहा कि यह सनातनी लोगों के श्रद्धा और विश्वास के ऊपर कुठाराघात है और इससे प्रदेश के लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। भाजपा नेताओं ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सैकड़ो के हिसाब से मस्जिद गुरुद्वारे और चर्च आदि धार्मिक संस्थान भी है। 

सुक्खू सरकार ने केवल हिंदू लोगों के आस्था के केंद्र, मंदिरों को ही निशाना बनाकर वहां के धन का दुरुपयोग करने का  ततुगकी  फरमान जारी किया है । उन्होंने कहा कि लोगों ने अपनी प्रगाढ़ श्रद्धा और सनातनी आस्था के कारण मंदिरों के विकास के लिए चढ़ावा चढ़ाकर अपना दान दिया है परंतु भारत के इतिहास में यह पहला मामला है जब कोई सरकार लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करके मंदिरों का पैसा अपनी कल्याण योजनाओं के लिए खर्च करना चाह रही है। 

सुक्खू सरकार आम लोगों की भावनाओं के साथ तो पहले ही खिलवाड़ कर रही थी परंतु अब देवी देवताओं के साथ भी भद्दा मजाक कर रही है। उन्होंने सुक्खू सरकार से आग्रह किया कि मंदिरों से सरकार को पैसा देने के फरमान को तुरंत वापस ले वरना हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठ, देवी देवता और यहां की जनता उन्हें कभी भी माफ नहीं करेगी और इसका उन्हें गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow