हिमाचल प्रदेश के आपदा वॉरियर्स को डीजीपी संजय कुंडू ने किया सम्मानित

जिसके बाद डीजीपी संजय कुंडू ने आपदा के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की जाने बचाने वाले पुलिस एसडीआरफ के जवानों को शॉल टोपी ओर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया।

Dec 11, 2023 - 13:36
 0  15
हिमाचल प्रदेश के आपदा वॉरियर्स को डीजीपी संजय कुंडू ने किया सम्मानित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     11-12-2023

हिमाचल में आई आपदा के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगो की जान बचाने वाले पुलिस जवानों और इस दौरान लोगों तक खबरें पहुंचाने वाले मीडिया कर्मियों को जय हिंद फाउंडेशन ने सम्मानित किया। रविवार को शिमला के गेयटी थियेटर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जहां हिमाचल के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 

इस दौरान यूनाइटेड साइकिल पार्ट्स प्रधान हरसिमरन लक्की, अध्यक्ष चरनजीत सिंह, जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट के महासचिव तपिन मल्होत्रा, यूनाइटेड प्रेस क्लब के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

सम्मान समारोह के दौरान आपदा में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया,जिसके बाद हार्मोनी ऑफ द पाइनस की ओर से देश भक्ति गानों पर प्रस्तुति दी गई, जिसके बाद डीजीपी संजय कुंडू ने आपदा के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की जाने बचाने वाले पुलिस एसडीआरफ के जवानों को शॉल टोपी ओर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया।

ये वो जवान है जिन्होंने कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल स्पिति में फंसे लोगों को बचाने के लिए कार्य किया है। इसमें एसपी रैंक से लेकर कॉन्स्टेबल के 55 जवान शामिल रहे। वहीं इसके अलावा शिमला, कुल्लू, सिरमौर, सोलन हमीरपुर के मीडिया कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

जय हिंद फाउंडेशन के अध्यक्ष अर्शदीप समर ने कहा कि आपदा का वक्त बेहद मुश्किलों भरा रहा। इस मुश्किल दौर में भी पुलिस और  मीडिया के लोगों ने अपनी जान हथेली में रखकर लोगों तक खबरें पहुंचाने का काम किया। इससे न केवल आपदा में आए संकट को कम करने में मदद मिली, बल्कि कई लोगों की जान भी बचाई जा सकी। 

उन्होंने बताया कि आपदा के दौरान पुलिस एसडीआरफ के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना काम किया हैं, जिसको देखते हुए जयहिन्द फाउंडेशन ने ऐसे महान योद्धाओं को सम्मान देने के लिए गेयटी थिएटर में सम्मान समारोह का आयोजन किया और ऐसे जवानों का हौसला अफजाई करने का प्रयास किया गया है।

उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के निर्देश के अनुसार पुलिस मुख्यालय में मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया था जिसमें जवानों द्वारा किए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को बारीकी से मॉनिटर किया जा रहा था और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त जवानों की भी तैनाती की जा रही थी। मोहित प्रेम शर्मा ने कहा कि ऐसी स्थिति फिर कभी भी सामने नहीं आनी चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow