हिमाचल प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना 

हिमाचल प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहेगा। 20 सितंबर तक मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान दिया गया है, जिसमें प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर बारिश होगी। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना

Sep 15, 2024 - 16:07
 0  38
हिमाचल प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    15-09-2024

हिमाचल प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहेगा। 20 सितंबर तक मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान दिया गया है, जिसमें प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर बारिश होगी। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। 

प्रदेश के कुकुमसेरी में न्यूनत्तम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान ऊना में 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। जिन स्थानों पर वर्षा हुई है, उनमें कटौला में आठ मिलीमीटर, पालमपुर में सात, बैजनाथ में छह, मंडी में छह, गुलेर में छह, धर्मशाला में पांच, कुफरी में पांच, जोगिंद्रनगर में पांच व शिमला में पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 14 से 20 सितंबर तक मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी, जबकि ऊंचाई वाले स्थानों पर भी कई स्थानों पर बारिश बताई गई है। मध्य पर्वतीय क्षेत्र व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी बारिश होगी। कुछ जगहों पर बादल गर्जने के साथ बारिश होने की बात कही गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow