हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग ने 779 हेड मास्टरों और प्रवक्ताओं को पदोन्नत कर बनाया प्रिंसिपल
शिक्षा विभाग ने 779 हेड मास्टरों और प्रवक्ताओं को पदोन्नत कर प्रिंसिपल बना दिया है। सभी पदोन्नत प्रिंसिपलों को उपनिदेशक कार्यालय में ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए गए हैं। चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान पढ़ाई व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए इन्हें अभी नए स्कूलों में स्थानांतरित नहीं किया जा रहा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-12-2025
शिक्षा विभाग ने 779 हेड मास्टरों और प्रवक्ताओं को पदोन्नत कर प्रिंसिपल बना दिया है। सभी पदोन्नत प्रिंसिपलों को उपनिदेशक कार्यालय में ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए गए हैं। चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान पढ़ाई व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए इन्हें अभी नए स्कूलों में स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है।
सभी पदोन्नत प्रिंसिपलों के तबादला आदेश मार्च में होना संभावित है। विभाग ने 267 स्कूल प्रवक्ताओं और 512 हेडमास्टरों को प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति दी है। पदोन्नत प्रिंसिपलों को लेवल-21 वेतनमान दिया जाएगा।
राज्य सरकार ने छात्रों के हित को देखते हुए मध्य शैक्षणिक सत्र में बड़े स्तर पर तबादलों से फिलहाल परहेज किया है। हेडमास्टर व लेक्चरर कैडर से पदोन्नत 779 प्रिंसिपलों को वर्तमान शैक्षणिक सत्र पूरा होने तक अपने मौजूदा स्कूलों में ही सेवाएं देने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा सचिव राकेश कंवर की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पदोन्नत प्रिंसिपल संबंधित उपनिदेशक उच्च शिक्षा कार्यालय में ई-मेल या व्यक्तिगत रूप से ज्वाइनिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद उपनिदेशक सूची संकलित कर 15 दिनों के भीतर निदेशक स्कूल शिक्षा के माध्यम से विभाग को भेजेंगे।
छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए सभी पदोन्नत प्रिंसिपल मौजूदा तैनाती स्थल पर प्रवक्ता और हेडमास्टर के रूप में ही कार्य करते रहेंगे। इनका वेतन किसी भी रिक्त प्रिंसिपल पद से जारी होगा। उधर, पदोन्नति की लंबित मांग पूरी होने पर स्कूल प्रवक्ता संघ ने सरकार का आभार जताया है।
What's Your Reaction?

