हेड कांस्टेबल के समर्थन में उतरे समाज सेवक नाथूराम चौहान,एसपी सिरमौर को पद से हटाने की मांग

लोगों की उम्मीदों में खरा उतरने वाले समाजसेवी व आम आदमी पार्टी के नेता नाथूराम चौहान ने सिरमौर जिला में हेड कांस्टेबल लापता मामले में हेड कांस्टेबल के समर्थन में उतरते हुए पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

Jun 14, 2024 - 19:46
 0  60
हेड कांस्टेबल के समर्थन में उतरे समाज सेवक नाथूराम चौहान,एसपी सिरमौर को पद से हटाने की मांग

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     14-06-2024
 
लोगों की उम्मीदों में खरा उतरने वाले समाजसेवी व आम आदमी पार्टी के नेता नाथूराम चौहान ने सिरमौर जिला में हेड कांस्टेबल लापता मामले में हेड कांस्टेबल के समर्थन में उतरते हुए पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। नाथूराम चौहान जिला मुख्यालय में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

नाथूराम चौहान ने कहा कि जिस मामले को लेकर हेड कांस्टेबल ने वीडियो जारी किया है और उसके बाद वह पुलिस जवान लापता हुआ है। उस मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से नहीं लिया और उल्टा हेड कांस्टेबल के ऊपर दबाव डालने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला ऐसा कई मामलों में देखा गया है। जहां पुलिस अधीक्षक की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री और राज्यपाल को पत्र लिखकर मौजूद पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग की गई थी मगर अभी तक उन्हें नहीं हटाया गया और यही कारण है कि अब पुलिस के कर्मचारी दबाव में काम कर रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow