अंतर्राष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस समारोह 26 जून को , सीएम करेंगे अध्यक्षता 

हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग , अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम लोगों के सशक्तिकरण विभाग ( ईएसओएमएसए ) के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि नशीली दवााओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अन्तरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में 26 जून, 2025 को शिमला में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा

Jun 25, 2025 - 19:35
 0  19
अंतर्राष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस समारोह 26 जून को , सीएम करेंगे अध्यक्षता 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  25-06-2025

हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग , अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम लोगों के सशक्तिकरण विभाग ( ईएसओएमएसए ) के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि नशीली दवााओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अन्तरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में 26 जून, 2025 को शिमला में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। 
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे, जबकि स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज में नशे की बुराई को समाप्त करने के लिए जागरूकता फैलाने और सामुदायिक प्रयासों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। 
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश की पंचायती राज संस्थाएं, स्वयंसेवी संस्थाओं के अलावा शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत कार्य करने वाले सभी विभागों, जिलों, स्वयंसेवी संस्थाओं और व्यक्तियों को ‘नशा मुक्त हिमाचल, स्वस्थ हिमाचल’ पहल में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow