आयुष विभाग के सौजन्य से पनोग तथा जाखल में बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 

जिला आयुष अधिकारी डॉ० राजन सिंह के नेतृत्व में आजकल पूरे जिले के सभी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों में बुजुर्गों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा

Aug 30, 2024 - 11:49
 0  31
आयुष विभाग के सौजन्य से पनोग तथा जाखल में बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - पनोग   30-08-2024

जिला आयुष अधिकारी डॉ० राजन सिंह के नेतृत्व में आजकल पूरे जिले के सभी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों में बुजुर्गों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सूरजपुर ब्लॉक के अंतर्गत उपमंडली आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जसप्रीत कौर की देखरेख में आयुष स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी केंद्र  पनोग तथा आयुष स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी केंद्र जाखल में भी बुजुर्गों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। 

जिसमें 60 वर्ष से ऊपर की आयु के बुजुर्ग नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें मुख्यता मधुमेह ,उच्च रक्तचाप तथा हीमोग्लोबिन की रक्त जांच की गई तथा संबंधित बीमारियों का इलाज भी किया गया। आयुष स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी केंद्र जाखल का शिविर  स्वास्थ्य केंद्र जाखल  में  डॉ० मंजू   की अगुवाई में शिविर लगाया गया जहां कुल 46 मरीजो के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा 19 लोगों के रक्त की जांच की गई। 

जिसमें 11 पुरुष तथा 8 महिलाए शामिल थे। डॉ मंजू ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि ग्रामीण परिवेश में अब उच्च रक्तचाप, मधुमेह तथा हृदय संबंधी बीमारिया अब तेजी से बढ़ रही है जिसके लिए आयुष विभाग ने 60 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के लिए आयुष विभाग द्वारा ये शिविर लगाये जा रहे हैं जो कि बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।
 
स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी सचिताभ, योग गाइड सीमा, आशा वर्कर रक्षा देवी   तथा आयुष कर्मचारी लाल सिंह ने भाग लिया। 
उधर आयुष स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी केंद्र पनोग का शिविर  ग्राम पंचायत पनोग में आयुष विभाग के डॉ० नवजोत कौर की अगुवाई में शिविर लगाया गया जिसमें कुल 40 मरीजो के स्वास्थ्य की जांच की गई। 

जिसमें 19 लोगों के रक्त की जांच की गई जिसमें 11 पुरुष तथा 8 महिलाओ के रक्त की जांच की गई। डॉक्टर नवजोत कौर ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि आयुष पद्धति हमारे अपने देश की चिकित्सा पद्धति है जो की बीमारियों के साथ-साथ व्यक्ति के स्वास्थ्य की भी रक्षा करती है। 

तथा हमें अपनी चिकित्सा पद्धति का अनुसरण करते हुए ऋतुओं के अनुसार अपना खान-पान करना चाहिए तथा जीवन में योग को अपनाकर बेहतर जीवन शैली बनाने का प्रयास करना चाहिए। शिविर में आयुष विभाग के आयुर्वैदिक फार्मेसी अधिकारी राजेश ठाकुर, योग गाइड बलदेव धामटा एवम ललिता पोजटा, आशा वर्कर दया देवी,विद्या देवी, सुनीता देवी, आयुष कर्मचारी धर्म सिंह ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow