आरबीआई की क्विज में जीत सकते हैं लाखों के इनाम , ऑनलाइन होगी प्रथम चरण की प्रतियोगिता 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की स्थापना के 90 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसके विजेताओं के लिए लाखों रुपये के पुरस्कार रखे गए हैं

Aug 30, 2024 - 19:36
 0  19
आरबीआई की क्विज में जीत सकते हैं लाखों के इनाम , ऑनलाइन होगी प्रथम चरण की प्रतियोगिता 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  30-8-2024
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की स्थापना के 90 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसके विजेताओं के लिए लाखों रुपये के पुरस्कार रखे गए हैं। 
राष्ट्रीय स्तर पर पहला पुरस्कार 10 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 8 लाख रुपये और तृतीय पुरस्कार 6 लाख रुपये का होगा। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में यह क्विज ऑनलाइन माध्यम से होगी। इसके बाद राज्य स्तर और जोनल स्तर भी यह प्रतियोगिता होगी, जहां विजेताओं को नकद पुरस्कार मिलेंगे। 
अंतिम चरण में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता करवाई जाएगी। प्रतियोगिता का विवरण आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उपायुक्त ने जिला के सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों से अपील की है कि वे इस प्रतियोगिता में अपने-अपने संस्थानों के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow