इजराईल हमलों लेकर CPIM का प्रधानमंत्री को ज्ञापन,केंद्र सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग
इजरायल द्वारा फिलिस्तीन की जनता पर लगातार किए जा रहे हमले को लेकर आज CPIM की सिरमौर जिला कमेटी ने DC सिरमौर के जरिए देश के प्रधानमंत्री को मांग पत्र भेजते हुए मामले में हस्तक्षेप की मांग....

इजराईल द्वारा फिलिस्तीन पर किए जा रहा नरसंहार
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-06-2025
इजरायल द्वारा फिलिस्तीन की जनता पर लगातार किए जा रहे हमले को लेकर आज CPIM की सिरमौर जिला कमेटी ने DC सिरमौर के जरिए देश के प्रधानमंत्री को मांग पत्र भेजते हुए मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
मीडिया से बात करते हुए CPIM के जिला सचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि इजरायल द्वारा फिलिस्तीन पर लगातार हमले किए जा रहे साम्राज्यवादी हमले से मासूम बच्चों ,महिलाओं व आम जनता पर लगातार नरसंहार हो रहे हैं।
ऐसे में भारत सरकार से मांग की जा रही है कि सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे। उन्होंने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष तथा समाजवादी राष्ट्र है इसलिए साम्राज्यवादी हमलों के विरोध में आगे आने की जरूरत है ताकि नरसंहार से जूझ रही फिलिस्तीन की जनता को राहत मिल सके।
What's Your Reaction?






