उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी के कब्ज़े से 2400 कैप्सूल प्रवीन स्पास प्लस बरामद
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं डिटेक्शन सेल सिरमौर की टीम ने सुनील कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी बेहट उत्तर प्रदेश के कब्ज़े से 2400 कैप्सूल प्रवीन स्पास प्लस बरामद
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 04-09-2024
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं डिटेक्शन सेल सिरमौर की टीम ने सुनील कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी बेहट उत्तर प्रदेश के कब्ज़े से 2400 कैप्सूल प्रवीन स्पास प्लस बरामद किए है।
पुष्टि करते हुए डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस थाना पावंटा साहिब में उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन जारी है।
What's Your Reaction?