उपमुख्यमंत्री ने रोड सेफ्टी रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

परिवहन विभाग द्वारा जिला प्रशासन मंडी के सहयोग से अन्तराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रोड सेफटी जागरूकता रैली निकाली

Mar 2, 2025 - 15:58
 0  11
उपमुख्यमंत्री ने रोड सेफ्टी रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जोश में नहीं होश में गाड़ी चलाएं-मुकेश अग्निहोत्री

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    02-03-2025

परिवहन विभाग द्वारा जिला प्रशासन मंडी के सहयोग से अन्तराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रोड सेफटी जागरूकता रैली निकाली गई। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस रैली को सेरी मंच से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में 100 बाइक और 25 कारें शामिल रही।  रैली में उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने भी भाग लिया। वह वाईक पर सवार थे।  रैली में शामिल वाईकर और चौपहिया वाहन चालक पूरी सेफ्टी के साथ निर्धारित गति में वाहन चला रहे थे। उपमुख्यमंत्री रैली को हरी झंडी दिखाने के उपरांत अपने संदेश में कहा कि  जोश में नहीं होश में गाड़ी चलाएं।

पूरे प्रदेश में रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को लगातार जागरूकता किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से गाड़ी चलाते समय जीवन पर्यन्त यातायात नियमोें और कानूनों का अक्षरसः पालन करने, मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने, वाहन का रखरखाब व नियमित जांच करवाने, उच्च मार्गों में अपनी लेन में चलने, सदैव सीट बैल्ट व दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग करने,वाहनों में निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्तियों को न बिठाने का आह्वान किया।
      
इस अवसर पर एचआरटीसी की बीओडी के निदेशक धमेंद्र धामी, जगदीश रेड्डी, एसपी साक्षी वर्मा, एडीएम डॉ मदन कुमार, आरटीओ गिरीश समरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow