कफोटा महाविद्यालय में 6 मार्च को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का होगा भव्य आयोजन
मंत्रीराजकीय महाविद्यालय कफोटा में 6 मार्च 2025 को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार के (उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम और रोजगार) ठाकुर हर्षवर्धन चौहान मुख्य अतिथि

यंगवार्ता न्यूज़ - कफोटा 02-03-2025
मंत्रीराजकीय महाविद्यालय कफोटा में 6 मार्च 2025 को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार के (उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम और रोजगार) ठाकुर हर्षवर्धन चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह महाविद्यालय के विद्यार्थियों की शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा खेलकूद संबंधी उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों के अलावा स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रहेगी। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रेरणादायक वक्तव्य भी होंगे, जो विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और सफलता की ओर अग्रसर करने में सहायक सिद्ध होंगे।
What's Your Reaction?






