यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 13-11-2025
सिरमौर पुलिस ने नशा माफिया पर लगाम कसते हुए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में पांवटा साहिब पुलिस दिन दो अलग-अलग स्थानों पर करीब 22 ग्राम चिट्टा और साढे आठ हजार रुपए नकद बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली की माजरा क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा नशे की तस्करी की जाती है , जिसके चलते पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर कई स्थानों पर दबिश दी। इसी दौरान पुलिस को चिट्टा तस्कर पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी।
जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के माजरा थाना के अंतर्गत पुलिस ने एक रिहायशी मकान से 7. 24 ग्राम हेरोइन / चिट्टा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक माजरा थाने के गांव भगवानपुर के रहने वाले शाहरुख पुत्र गुलजार के खिलाफ शिकायत गुप्त सूचना मिली थी कि वह नशे की तस्करी करता है , जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शाहरुख को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। वही माजरा थाने के ही भगवानपुर गांव में ही दो मां बेटियां भी चिट्टे के साथ गिरफ्तार की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शाहिदा पत्नी यूसुफ और उसकी पुत्री हसीना पत्नी एलिजा भगवानपुर के घर से 14. 20 ग्राम चिट्टा और 8500 नगद बरामद किए हैं।
वहीं पांवटा साहिब पुलिस ने एक अन्य मामले में रमेश पुत्र खड़कू राम निवासी कुवानू तहसील चकराता उत्तराखंड के कब्जे से 58.35 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली कि उत्तरांचल नंबर की पिकअप UK 07 - 4851 में नशे की तस्करी की जाती है , जिसके चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप कि जब जांच की तो पाया कि 23 वर्षीय एक व्यक्ति जो उत्तरांचल के कुवानू का रहने वाला है की कब्जे से अफीम बरामद की गई है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।