उपायुक्त ने एसडीएम को आबकारी अधिकारियों के साथ नियमित निगरानी के दिए निर्देश
हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 2011, एनडीपीएस अधिनियम 1985 तथा हिमाचल प्रदेश एनडीपीएस नियम, 1989 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त अपूर्व देवगन की
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 29-12-2025
हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 2011, एनडीपीएस अधिनियम 1985 तथा हिमाचल प्रदेश एनडीपीएस नियम, 1989 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा खाद्य सुरक्षा से जुड़े मामलों पर विभागीय समन्वय, निगरानी और कानून के अमल की विस्तृत समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने सभी एसडीएम को आबकारी अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समन्वय समिति का उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच सूचना साझा करना, त्रैमासिक समीक्षा करना तथा आवश्यकता अनुसार संयुक्त निरीक्षण को और अधिक प्रभावी बनाना है। उपायुक्त ने आबकारी विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इसी तरह निरंतर कानून के प्रभावी अमल को बनाए रखने के निर्देश दिए।
बैठक में डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्सेज एंड एक्साइज अरविंद शर्मा ने बताया कि पहली जनवरी से 30 नवम्बर 2025 की अवधि के दौरान हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा 342 मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 60,96,862 एमएल अंग्रेजी शराब, 31,72,394 एमएल देशी शराब, 59,64,150 एमएल बीयर तथा 3,32,050 एमएल अवैध शराब, लाहन एवं थरड़ा जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि इसी अवधि में राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 125 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 9,56,842 एमएल अंग्रेजी शराब, 24,61,500 एमएल देशी शराब, 3,58,250 एमएल बीयर तथा 3,15,400 एमएल अवैध शराब, लाहन एवं थरड़ा जब्त किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि पहली जनवरी से 30 नवम्बर 2025 तक एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के अंतर्गत पुलिस द्वारा कुल 297 मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 60 किलोग्राम चरस, 1.323 किलोग्राम अफीम, 62 ग्राम पॉपी हस्क, 1.079 किलोग्राम हेरोइन, 2.658 किलोग्राम गांजा, 5 ग्राम एमडीएमए, 1686 नशीली गोलियां जब्त कीं तथा 1,61,238 अफीम के तथा 3,67,094 भांग के पौधे नष्ट किये गए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा, सहायक आयुक्त (फूड सेफ्टी) एलडी ठाकुर तथा ड्रग इंस्पेक्टर पवन ठाकुर उपस्थित रहे, जबकि जिले के सभी एसडीएम वर्चुअली बैठक में शामिल हुए।
What's Your Reaction?

