ऊना में सहकारी बैंक में करोड़ों रुपये के लोन घोटाले की अब सीबीआई करेंगी जांच 

हिमाचल प्रदेश के ऊना में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में करोड़ों रुपये के लोन घोटाले की जांच अब सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) कर सकती है। इस बाबत बैंक प्रबंधन की ओर से सीबीआई शिमला कार्यालय को घोटाले के बारे में लिखित जानकारी दे दी

Jan 15, 2025 - 13:56
 0  18
ऊना में सहकारी बैंक में करोड़ों रुपये के लोन घोटाले की अब सीबीआई करेंगी जांच 

यंगवार्ता न्यूज़ -  ऊना    15-01-2025

हिमाचल प्रदेश के ऊना में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में करोड़ों रुपये के लोन घोटाले की जांच अब सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) कर सकती है। इस बाबत बैंक प्रबंधन की ओर से सीबीआई शिमला कार्यालय को घोटाले के बारे में लिखित जानकारी दे दी गई है। सीबीआई में एफआईआर दर्ज होने के बाद विजिलेंस से मामले से जुड़ा सारा रिकॉर्ड ले लिया जाएगा। 

मौजूदा समय में लोन धारक के अलावा बैंक के कई अधिकारी जांच को जद में हैं। बैंक के कई अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप है। विजिलेंस की टीम इस मामले में 20 करोड़ रुपये लोन घोटाले की छानबीन कर रही है जबकि बैंक की ओर से सीबीआई को दी गई जानकारी में कर्ज की रकम करीब 39 करोड़ बताई गई है।

बता दें कि इस मामले में विजिलेंस ने युद्ध चंद बैंस को आरोपी बनाया है। इस पर दो होटलों के लिए ऋण और फंड के उपयोग में धोखाधड़ी और अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है। पहली परियोजना हिमालयन स्नो विलेज को 20 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया था, जिसमें से लगभग 7.87 करोड़ रुपये पहले और 4 करोड़ रुपये बाद में स्वीकृत किए गए थे। 

हालांकि जांच रिपोर्ट में परियोजना स्थल पर गड़बड़ियां पाई गई। इसके अलावा बैंक ने पाया कि ऋण की राशि को संबंधित व्यक्ति ने अपनी अन्य कंपनियों में स्थानांतरित किया है और उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए उपयोग प्रमाण पत्र झूठे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow