एलपीजी के रिसाव के बाद हुए ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल दो व्यक्ति पीजीआई रैफर
बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी में एलपीजी के रिसाव के बाद हुए ब्लास्ट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर
यंगवार्ता न्यूज़ - बद्दी 31-08-2024
बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी में एलपीजी के रिसाव के बाद हुए ब्लास्ट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। धमाका इतना जोरदार था इसकी गूंज जहां काफी दूर तक सुनाई दी वहीं इससे कमरे में रखा फ्रिज फट गया और कमरे की दीवारें व रैलिंग भी ढह गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद फोरेंसिक एक्सपट्र्स की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना के कारणों की पड़ताल शुरू करते हुए साक्ष्य जुटाए। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे झाड़माजरी स्थित मकान में गैस रिसाव के बाद हुए धमाकें में फ्रिज फट गया और कमरे की दीवारें ढह गई, जिससे दो लोग घायल हो गए।
दोनों युवकों का सारा सामान व मोबाइल फोन भी वहीं फर्श पर पड़े रहे गए हैं। धमाके की गूंज सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और घायलों गौरव कुमार पुत्र पाल निवासी जिला बदायूं उत्तर प्रदेश,तरसेम सिंह पुत्र सावन सिंह निवासी घर नंबर 366ए गांव गोरगांव खास, जिला कांगड़ा को एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें पीजीआई रैफ र कर दिया गया।
बता दें कि तरसेम सिंह स्थानीय उद्योग में कार्यरत है और वह झाड़माजरी में सुरेंद्र पाल के किराए के मकान में रह रहा था। शुक्रवार सुबह आठ बजे उसके पास गौरव कुमार आया। इसी दौरान हुए एक जोरदार धमाके के साथ फ्रिज फट गया और कमरे की दीवारें व रेलिंग जमींदोज हो गई।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है की एलपीजी गैस का रिसाव हो रहा था जिससे गैस कमरे में भर गई और अचानक फ्रीज खोलते ही ब्लास्ट हो गया। गैस रिसाव की इस घटना के बाद फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सूचना मिलते ही एसपी बद्दी इल्मा अफ रोज ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और विशेषज्ञों के साथ इस घटना के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की।
एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने बताया कि पुलिस इस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें पीजीआई में भर्ती किया गया है।
What's Your Reaction?